Advertisement
इंटर परीक्षा : टॉपर सौरभ व रूबी के रिजल्ट पर रोक, कॉपियों की फिर होगी जांच
टॉप 5 को कल बुलाया गया बोर्ड ऑिफस, होगा नॉलेज टेस्ट किसी संस्थान की संलिप्तता िमली, तो एफिलिएशन होगा रद्द इंटर साइंस व आर्ट्स टॉपर की कॉपियां बदले जाने की आशंका को लेकर शिक्षा विभाग ने जांच का अादेश दिया है. अब विद्यालय परीक्षा समिति टॉपर्स की कॉपियों और हैंडराइटिंग की जांच करायेगी. साथ ही […]
टॉप 5 को कल बुलाया गया बोर्ड ऑिफस, होगा नॉलेज टेस्ट
किसी संस्थान की संलिप्तता िमली, तो एफिलिएशन होगा रद्द
इंटर साइंस व आर्ट्स टॉपर की कॉपियां बदले जाने की आशंका को लेकर शिक्षा विभाग ने जांच का अादेश दिया है. अब विद्यालय परीक्षा समिति टॉपर्स की कॉपियों और हैंडराइटिंग की जांच करायेगी. साथ ही तीन जून को टॉप-5 परीक्षार्थियों का टेस्ट लिया जायेगा.
पटना : इंटर साइंस के टॉपर सौरव श्रेष्ठ और आर्ट्स की टॉपर रूबी राय के रिजल्ट पर रोक लगा दी गयी है. उनकी कॉपियों और हैंडराइटिंग की जांच करायी जायेगी. यह जानकारी बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि समिति कार्यालय अपने स्तर से इसकी जांच कर रहा है. इसको लेकर तीन जून को दोपहर तीन बजे टॉप-5 में शामिल 14 टॉपर्स का नॉलेज टेस्ट लिया जायेगा.
इस दौरान सारे टॉपर्स को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना पड़ेगा. सारे टॉपरों की हैंडराइटिंग की जांच करवायी जायेगी. साइंस टॉपर सौरव श्रेष्ठ और आर्ट्स टॉपर रूबी राय एक ही काॅलेज वीआर कीरतपुर, भगवानपुर, वैशाली के विद्यार्थी हैं. दोनों की काॅपियां परीक्षा के बाद बदले जाने की आशंका है.
समिति के अध्यक्ष प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है कि उत्तर पुस्तिकाओं के साथ छेड़छाड़ की गयी है. यह आशंका है कि जो उत्तर पुस्तिकाएं हमारे पास हैं, उन्हें बदल दिया गया हो. हम अपने स्तर से इसकी पूरी जांच करवायेंगे, क्योंकि रूबी राय की जो उत्तर पुस्तिकाएं हमारे पास हैं, उनमें लिखे उत्तर पूरी तरह से सही हैं. उत्तर पुस्तिकाओं को कैसे बदला गया.
इसके पीछे कौन काम कर रहा है. किस तरह इस काम को अंजाम दिया जाता है, इन तमाम पहलूओं पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जांच करायी जायेगी. समिति सचिव हरिहर नाथ झा ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं को बदल दिया जाता है, इसकी हम पूरी जांच करेंगे. अगर परीक्षा केंद्र पर दूसरे से लिखवायी गयी या परीक्षार्थी की ऑरिजनल उत्तर पुस्तिकाओं को हटा कर पहले से लिखी हुई उत्तर पुस्तिकाओं को शामिल कर दिया गया. इन तमाम पहलू पर हम तह तक जायेगे. जो भी इसमें पकड़ा जायेगा, उसके खिलाफ कठाेरतम कार्रवाई की जायेगी.
नॉलेज टेस्ट में शामिल नहीं तो कैंसिल हो जायेगा रिजल्ट
समिति के अनुसार सारे टॉपर को नॉलेज टेस्ट में तीन जून को शामिल होना आवश्यक है. जिन टॉपर को समिति कार्यालय बुलाया गया है, उनमें से अगर कोई भी नाॅलेज टेस्ट में शामिल नहीं होगा, तो उनके इंटर के रिजल्ट को ही समिति कार्यालय रोक लगा देगी. नॉलेज टेस्ट में शामिल होने के लिए समिति ने सभी टॉपर्स को चिट्ठी मंगलवार को ही भेज दी है. टेस्ट के दौरान टॉपर से संबंधित विषय के बारे में प्रश्न पूछे जायेंगे.
बदल सकती है टॉपर लिस्ट
2014 और 2015 की तरह इस बार भी टॉपर लिस्ट में बदलाव हो सकता है. समिति के अनुसार नॉलेज टेस्ट में किसी तरह की गडबड़ी पाये जाने पर तुरंत की टॉपर पर कार्रवाई की जायेगी. गड़बड़ी पाये जाने के बाद समिति तुरंत टाॅपर लिस्ट में बदलाव करेगी.
यह बदलाव इंटर साइंस और आर्ट्स के लिए किया जायेगा. 2014 में स्क्रूटनी के बाद साइंस टॉपर चेंज हो गया था. वहीं 2015 में रिजल्ट निकलने के बाद टाॅपर लिस्ट चेंज हो गया था
– 2015 में घट चुकी है घटना
उत्तर पुस्तिका के साथ छेड़छाड़ की बात 2015 में भी हो चुकी है. जब समिति कार्यालय द्वारा पूरा एक महीने से इसकी जांच की गयी थी. मामूल हो कि 2015 में इंटर साइंस के मूल्यांकन के दौरान वीआर कॉलेज, कीरतपुर, वैशाली के 1007 उत्तर पुस्तिकाओं में लिखावट और उत्तर एक जैसा था. सारे के सारे विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास कर गये थे. इतना ही नहीं, इनमें 222 विद्यार्थी रिजल्ट मेरिट लिस्ट में शामिल थे. समिति के संज्ञान में आने के बाद 1007 उत्तर पुस्तिकाओं की दुबारा जांच करवायी गयी.
रूबी टॉपर लायक नहीं : बोर्ड सचिव
पटना. इंटरमीडिएट आर्ट्स की टॉपर रूबी राय का इंटरव्यू देखने के बाद बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव हरिहर नाथ झा ने कहा कि यह सही है कि रूबी राय टाॅपर बनने लायक नहीं है. वो सही से बोल नहीं पा रही है. उन्होंने बताया कि हमारे पास तो जो उत्तर पुस्तिकाएं आती हैं. उन्हीं के आधार पर रिजल्ट और टाॅपर लिस्ट तैयार की गयी थी.
लेकिन, जिस तरह से मीडिया ने टाॅपर को सामने लाया है, उसमें कहा जा सकता है कि टॉपर सही नहीं है. समिति सचिव हरिहर नाथ झा ने बताया कि वीआर कॉलेज, कीरतपुर, भगवानपुर, वैशाली का मामला 2015 में आया था. इस कारण इस कॉलेज के सात सौ परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए स्पेशल केंद्र पटना में रखा गया था. समिति कार्यालय द्वारा हर कॉपी की दुबारा जांच करवायी गयी थी. मूल्यांकन गुप्त हुआ था.
दुबारा जांच नहीं होती, तो रूबी को 16 अंक अिधक आते
बोर्ड सचिव ने कहा आर्ट्स टॉपर रूबी राय का नाम टॉपर लिस्ट में आया, तो समिति की ओर से उसके सारे विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं की दुबारा जांच की गयी. दुबारा जांच के बाद रूबी राय के भूगोल में 16 अंक कम किये गये. यानी यदि ऐसा नहीं होता, तो उसका कुल प्राप्तांक 444 के बदले 460 होता.
सात दिनों के अंदर सब कुछ सामने आ जायेगा : शिक्षा मंत्री
पटना. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने बिहार बोर्ड को एक्सपर्ट की टीम गठित कर टॉपर्स छात्रों का इंटरव्यू लेने का निर्देश दिया है. साथ ही इस पूरे मामले में कहां चूक हुई, किसकी लापरवाही है और किसकी संलिप्तता है? इसकी एक सप्ताह में जांच कर िरपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है. जो भी दोषी होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. जांच प्रक्रिया तक टॉपर्स छात्र-छात्रों का रिजल्ट होल्ड कर दिया गया है.
शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने बुधवार को कहा कि बिहार बोर्ड को निर्देश दिया गया है कि वे टॉपर्स छात्रों को बुला कर उनका मूल्यांकन करें. अगले दो-तीन दिनों में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. जो टॉपर किसी के सवालों का सही तरीके से जवाब नहीं दे पा रहे हैं, उनकी मेरिट की दुबारा जांच होनी चाहिए. बिहार बोर्ड को रिटेन व इंटरव्यू लेने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा पूरे मामले में जो भी दोषी पाये जायेंगे, चाहे बिहार बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी हो, कोई बाहरी व्यक्ति हो या फिर कोई और, सभी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि जब टॉपर छात्र मेधावी नहीं हैं, तो थर्ड पार्टी इसमें कैसे इनवॉल्व हुआ, बच्चों के कैसे सबसे ज्यादा नंबर आये, उसकी जांच करेंगे. यह घटना पूरी सिस्टम पर सवाल खड़े करती है. ‘इट इज ब्लैक स्पार्ट ऑफ एजुकेशन डिपार्टमेंट’. कदाचार मुक्त परीक्षा ली गयी, रिजल्ट देने में देरी हुई और टॉपरों की कॉपियां दोबारा जांची गयीं. बावजूद इसके एक घटना ने सभी की मेहनत पर पानी फेर दिया. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि शिक्षा माफियाओं पर भी सरकार लगाम लगायेगी. अगर इस पूरे मामले में किसी संस्थान, शिक्षा माफियाओं की संलिप्तता उजार होती है, तो उनका एफिलियेशन रद्द किया जायेगा और उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. शिक्षा माफियाओं की दुकान बिहार में नहीं चलने दी जायेगी और उन पर अंकुश लगायेंगे. इस पर विभाग गंभीर है.
अगले साल से इंटरव्यू के बाद जारी होगी टॉपर्स की िलस्ट
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले साल के इंटर व मैट्रिक के टॉपरों की लिस्ट इंटरव्यू लेने के बाद ही जारी होगी. इस साल इंटर साइंस व आर्ट्स के टॉपरों के मामले में बिहार में जिस प्रकार यह काला धब्बा लगा है, उसकी वजह से अगले साल टॉपर्स के इंटरव्यू के बाद ही रिजल्ट जारी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement