पटना : नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियाें का शपथ ग्रहण के कार्यक्रम 11 जून के बाद शुरू होगा. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पिछली बार पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण की तिथि के आधार पर तय किया गया है. जारी कार्क्रम के अनुसार 11 जून के बाद शिवहर के पंचायत प्रतिनिधि शपथ ले सकेंगे.
18 जून के बाद अरवल, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, 21 जून के बाद नवादा, भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, बेगूसराय, खगड़िया और जमुई में शपथ ले सकेंगे. 26 जून के बाद जिन जिलों के पंचायत प्रतिनिधि शपथ लेंगे उसमें सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पटना, भोजपुर, नालंदा, रोहतास, कैमूर, गया, औरंगाबाद, सारण, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण जिला शामिल है.
27 जून के बाद सीतामढ़ी, बांका, समस्तीपुर, मधुबनी, कटिहार और मुंगेर जिला के पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ होगा. आयोग के अधिकारी ने बताया कि मुखिया, सरपंच के शपथ ग्रहण के बाद जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रखंड के प्रमुख और उप प्रमुख के चुनाव कार्यक्रम जारी किया जायेगा.
पटना : मोकामा और पंडारक के छह बूथों पर 30 मई को हुए मतदान को रद्द कर दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी की रिपोर्ट पर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने उन सभी छह बूथों पर तीन जून को फिर से मतदान कराने का आदेश जारी किया है.
बाढ़ और पालीगंज के मतगणना प्रेक्षक बदले गये
पटना. गुरुवार को होनेवाली मतगणना में बाढ़ और पालीगंज के प्रेक्षक बदल दिये गये हैं. पालीगंज में अब प्रेक्षक का काम कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन हरिशंकर साह संभालेंगे.
वहीं, डूडा वन के कार्यपालक अभियंता किशोरी प्रसाद बाढ़ के प्रेक्षक होंगे. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताते हुए यह आदेश जारी किया है. प्रेक्षक पर ही मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेवारी रहेगी.