पटना : राजधानी की पुलिस ने सरे राह फिल्मी अंदाज में बाइक के पीछे बैठकर किसी की गर्दन से सोने की चेन उड़ा लेने वाले गिरोह का परदाफाश किया है. इस गिरोह में शामिल लड़कियां लड़कों से भी शातिर बदमाश बतायी जा रही हैं. उनके चेन लूटने के स्टाइल को सुनकर पुलिस भी हैरान है. पुलिस ने चेन लूटने वाले इस गिरोह के दो महिला सदस्यों और बाकी उनके साथियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए लुटेरों के पास से पुलिस को दर्जनों सोने की चेन, गहने और एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया है.
महिलाओं को बनाते थे निशाना
बाइक पर पीछे बैठती थी महिला चेन स्नेचर. इन्हें बाइक पर बैठा देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगाता था कि अगले पर यह किसी की गर्दन से चेन उड़ाकर चलता बनेगे. हालांकि होता ऐसा ही था. यह लुटेरे राह चलती अकेली महिला को निशाना बनाते थे. पीछे या आगे से आते हुए रफ्तार के साथ महिला के पास थोड़ी बाइक धीमी करते थे उतने में बाइक पर सवार लुटेरी महिलाएं गले से चेन और कान से झुमके उड़ा लेती थीं. इस गिरोह ने राजधानी में 24 से ज्यादा महिलाओं को लूटा है.
आयेगी घटनाओं में कमी
पटना पुलिस के वरीय पुलिस अधीक्षक का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से पटना में चेन स्नैचिंग की वारदातों में कमी आयेगी. पुलिस ने कहा इस लूटकांड में महिलाओं की संलिप्तता चिंता का विषय है. पुलिस अब महिला पुलिसकर्मियों को इनसे निबटने के लिये विशेष निर्देश देने जा रही है.