Advertisement
मीसा व गोपाल पहली बार जायेंगे रास
पटना : राज्यसभा चुनाव के लिए मीसा भारती और गोपाल नारायण सिंह पहली बार राज्यसभा जायेंगे. जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव तीसरी बार और आरसीपी सिंह दूसरी बार राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित होंगे. जबकि, राम जेठमलानी के लिए यह छठा मौका है जब वह राज्यसभा के सदस्य बनेंगे. इसके पहले वह चार बार राज्यसभा […]
पटना : राज्यसभा चुनाव के लिए मीसा भारती और गोपाल नारायण सिंह पहली बार राज्यसभा जायेंगे. जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव तीसरी बार और आरसीपी सिंह दूसरी बार राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित होंगे. जबकि, राम जेठमलानी के लिए यह छठा मौका है जब वह राज्यसभा के सदस्य बनेंगे.
इसके पहले वह चार बार राज्यसभा के लिए हुए चुनाव में निर्वाचित हुए हैं. जबकि, 2006 में वे राज्यसभा के नोमिनेट सदस्य रहे हैं. इसके बाद उन्होंने 2010 में राजस्थान से निर्दलीय सदस्य के रूप में चुनाव लड़े और राज्यसभा पहुंचने में सफल रहे.
सितंबर, 1923 को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जन्मे और 93 वर्षीय राम जेठमलानी पहली बार 1988 में कनार्टक से राज्यसभा के सदस्य चुने गये. जेठमलानी का मौजूदा कार्यकाल चार जुलाई, 2016 को समाप्त हो रहा है. जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव चौथी बार राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित होंगे. इसके पहले वह पांच जुलाई 1986, आठ जुलाई 2004 और 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद वे राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं.
जदयू के दूसरे उम्मीदवार आरसीपी सिंह दोबारा राज्यसभा के लिए चुने जायेंगे. 2010 में वे पहली बार आइएएस की नौकरी छोड़ संसदीय जीवन में प्रवेश किया था. इस बार जदयू ने उन्हें दोबारा मौका दिया है. राजद की मीसाभारती 2014 के लोकसभा चुनाव में रामकृपाल यादव से पाटलिपुत्र संसदीय सीट से पराजित हो गयी थी. इस बार उन्हें राजद ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. पेशे से डाक्टर मीसा भारती पार्टी की स्टार प्रचारक रही हैं. भाजपा के गाेपाल नारायण सिंह भी पहली बार राज्यसभा के उम्मीदवार बनाये गये हैं.
2015 में वे भाजपा के विधानसभा चुनाव में नवीनगर सीट से भाजपा के उम्मीदवार बने थे. लेकिन चुनाव में पराजित हो गये.
27 लाख की संपत्ति के मालिक हैं तनवीर
पटना. विधान परिषद के लिए नामांकन परचा भरनेवाले कांग्रेस के तनवीर अख्तर 27 लाख 42 हजार की संपत्ति के मालिक हैं.
नकद :42 हजार
चल संपत्ति : 12 लाख
अचल संपत्ति : 15 लाख
अन्य : पत्नी के नाम से नौ लाख की संपत्ति है. तमिलनाडू ओपेन यूनिवर्सिटी से उन्होंने एम ए की डिग्री हासिल की है. वे पहली बार विधान परिषद के सदस्य बनेंगे. नामांकन परचा दाखिल करने के समय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्तमंत्री अब्दुलबारी सिद्दकी , बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी केे अध्यक्ष सह शिक्षा व आइटी मंत्री अशोक चौधरी, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानन्द सिंह, पशुपालन मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह, राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डा़ मदन मोहन झा, उत्पाद व निबंधन मंत्री अब्दुल जलील मस्तान विधायक अजीत शर्मा, भावना झा, डा़ शकील अहमद खान सहित अन्य कांग्रेस विधायक मौजूद थे.
देश में नयी चुनौतियां
देश में नयी चुनौतियां हैं. देश के सामने किसानों की समस्या और सूखा सबसे बड़ी चुनौती के रूप में है. हम सब को मिलकर इसके समाधान का उपाय सोचना होगा.
शरद यादव
अदालत की बात न करें
चारा घोटाले में अदालत गलत हो सकती है, इसलिए अदालत की बात न करें. मेरे ऊपर देश का कर्ज है. कर्ज उतारने के लिए उनके पास थोड़ा बहुत समय है. शेष जिम्मेवारी निभाना चाहता हूं.
राम जेठमलानी
एक साथ लड़ेंगे
जदयू-राजद-कांग्रेस के महागंठबंधन के जितने उम्मीदवार खड़े हैं. वे एक साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. लोगों ने हम पर विश्वास किया है और हम उस पर लगातार खरे उतर रहे हैं.
वशिष्ठ नारायण िसंह
भाजपा बताये दिल्ली में मंगलराज है या जंगलराज
केंद्र सरकार दिल्ली में अफ्रीकियों पर हो रहे आपराधिक हमले पर अविलंब रोक लगाये. बहुत सारे लाेग दक्षिण अफ्रीका सहित दूसरे देशों में रहते हैं. इस तरह के हमले नहीं रुके तो बाहर रहने वालों को परेशानी हो सकती है. भाजपा वालों को बताना चाहिए कि दिल्ली में मंगलराज है कि जंगलराज है. बेवजह बिहार में जंगलराज का हौवा बनाये हुए हैं.
राजद प्रमुख लालू प्रसाद
उन्होंने कहा कि इसके पहले भी नाइजीरियन पर हमला हुआ. वहां की सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है. केंद्रीय मंत्री बी के सिंह द्वारा अफ्रीकियों पर हमले को हलकी -फुलकी घटना बताने पर उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए. इसे गंभीर मामला बताते हुए प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार दूसरे देशों के नागरिकों की रक्षा करे. यह केंद्र सरकार की जिम्मेवारी है. वे लोग दहशत में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी की शासन में कोई सुरक्षित नहीं है.
इनके कार्यकाल में नेपाल समेत सभी देशों से संबंध खराब हो गया है. असम में भी ये लोग आग लगाने की तैयारी में हैं. अब वहां लुंगी-गंजी वालों को परेशान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुछ काम किये नहीं और देश में जश्न मना रहे हैं. संघ परिवार की आदत ही है कि काम मत करो और अफवाह अधिक फैलाओ. पूरे देश में ये लोग दंगा फैलाने की तैयार कर रहा है. देश की जनता जवाब देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement