Advertisement
रंगदारी नहीं देने पर हुई थी पिटाई, पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत
वारदात. बिट्टू शर्मा ने किया था हमला पटना/मसौढ़ी : धनरूआ थाना क्षेत्र के नदवां गांव निवासी सह बीसीसीएल के पूर्व मैनेजर श्यामसुंदर शर्मा की मौत शनिवार की सुबह पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. स्थानीय अपराधी बिट्टू शर्मा ने अपने साथियों के साथ उन पर एक लाख की रंगदारी को लेकर जानलेवा हमला किया […]
वारदात. बिट्टू शर्मा ने किया था हमला
पटना/मसौढ़ी : धनरूआ थाना क्षेत्र के नदवां गांव निवासी सह बीसीसीएल के पूर्व मैनेजर श्यामसुंदर शर्मा की मौत शनिवार की सुबह पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. स्थानीय अपराधी बिट्टू शर्मा ने अपने साथियों के साथ उन पर एक लाख की रंगदारी को लेकर जानलेवा हमला किया था और वे पीएमसीएच में इलाजरत थे.
बिट्टू पर श्यामसुंदर शर्मा ने पूर्व में भी केस किया था और वह उस केस को वापस लेने के लिए भी उन पर दबाब डाल रहा था. इधर, श्यामसुंदर की मौत के बाद लोगों के बीच अपराधी बिट्टू शर्मा के खिलाफ काफी आक्रोश था. इसके साथ ही पुलिस की कर्रवाई पर भी लोग सवाल उठा रहे थे.
शनिवार की दोपहर शव के गांव पहुंचने के पूर्व ही अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी और पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. शव जब गांव पहुंचा, तो परिजनों ने सौंपने से इनकार कर दिया और मुख्य आरोपी बिट्टू शर्मा की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश जताया.
परिजनों का आरोप था कि मुख्य आरोपी खुलेआम गांव में घूम-घूम कर लोगों को धमकी दे रहा है और पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. वे पुलिस के किसी भी आश्वासन को मानने को तैयार नहीं थे. काफी मशक्कत के बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और फिर पोस्टमार्टम कराया.
24 मई को हुआ था जानलेवा हमला : बीतेमंगलवार 24 मई की सुबह नदवां निवासी 65 वर्षीया श्यामसुंदर शर्मा मॉर्निंग वाक कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पूर्व से घात लगाये गांव के ही बिट्टू कुमार व उसके एक अन्य साथी ने उन्हें उनके घर से कुछ दूर पहले ही उनके बगीचा के पास लाठी-डंडे से पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था और जान मारने की नीयत से उन पर दो चक्र गोली भी दागी थी. हालांकि, उन्हें गोली नहीं लगी थी. इसके बाद उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने यह जानकारी दी थी कि बिट्टू शर्मा एक लाख की रंगदारी मांग रहा था.
बिट्टू के खिलाफ कई मामले दर्ज
विदित हो कि बिट्टू शर्मा इसके पूर्व भी श्यामसुंदर शर्मा व उनके परिजनों के साथ 21 जनवरी को घर में घुस कर मारपीट की घटना को अंजाम दे चुका है और इस संबंध में धनरूआ थाने में पहले भी प्राथमिकी दर्ज हुई थी. विट्टू शर्मा के खिलाफ अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज है.
‘घरवा बनवा के छोड़के चल गेलहूं हो राजा जी’
शव घर पर पहुंचते ही परिजनों का विलाप शुरू हो गया. सबसे बुरा हाल उनकी पत्नी माधुरी देवी का था. पति के शव से लिपट वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी. इस दौरान उसके मुंह से बरबस यही निकल रहा था कि ‘घरवा बनवा के छोड़के चल गेलहूं राजा जी, अब घरवा के कौन संभालतई हो राजा जी’.
मालूम हो कि बीते साल 31 दिसंबर को सेवानिवृत्ति के बाद श्यामसुंदर शर्मा ने नदवां में अपना घर बनाया था और बीते 22 अप्रैल को गृह प्रवेश किया था. इधर, उनकी पुत्री आदित्या का भी रो-रोकर बुरा हाल था. इकलौता पुत्र भारतेंदु सन्न था. एक बेटी की शादी हो चुकी है.
फरार है बिट्टू शर्मा : प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस विट्टू शर्मा को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन, वह इलाका छोड़ कर फरार हो गया है. एसएसपी से श्यामसुंदर शर्मा की पुत्री आदित्य ने घटना के बाद शिकायत की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement