परेशानी. खगौल से जीरो माइल तक लग रहा जाम, कार्रवाई का नहीं हो रहा कोई असर
अप्रैल माह से ही जाम लगना शुरू हुआ और अब मई माह भी खत्म हो रहा है, लेकिन जाम पर नियंत्रण करने की सारी योजना व व्यवस्था फेल हो गयी
पटना/पटनासिटी : खगौल से लेकर जीरो माइल तक प्रतिदिन जाम लग रहा है. अप्रैल माह से ही जाम लगना शुरू हुआ और अब मई माह भी खत्म हो रहा है, लेकिन जाम पर नियंत्रण करने की सारी योजना व व्यवस्था फेल हो गयी. इस दौरान कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में एक दर्जन जवानों का वेतन रोका गया तो कुछ को निलंबित भी किया गया. लेकिन, इन सब का कोई असर नहीं दिख रहा है.
शनिवार को भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. खगौल से जीरो माइल तक जाम की स्थिति के कारण अब लोगों ने ओल्ड बाइपास काे वैकल्पिक मार्ग बना लिया है. इस सड़क पर भी वाहनों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गयी है.
जैसे ही रात दस बजे बिहटा व जानीपुर से फुलवारी-अनिसाबाद होते हुए न्यू बाइपास पर जाने की इजाजत दी जाती है, लोगों में आगे निकलने की होड़ मच जाती है. इस कारण सगुना मोड़, फुलवारी, अनिसाबाद तक जाम लग जाता है. इसके साथ ही ट्रक अब जगदेव पथ या अन्य पथ से बेली रोड पहुंच रहे हैं और वहां से आर ब्लॉक, मीठापुर आरओबी होते हुए ओल्ड बाइपास होते हुए निकल रहे हैं.
ये ट्रक सीधे धनुकी मोड़ नहीं जा रहे है क्योंकि वहां पुलिस बल तैनात है और बाइपास पर चढ़ने नहीं दिया जायेगा, इसके लिए ट्रक राजेंद्र नगर पुल के नीचे के रास्ते से पत्रकार नगर सत्तर फीट होते हुए बाइपास पर चढ़ने का प्रयास करते हैं, ताकि वे जीरो माइल तक पहुंच सके. जीरो माइल पहुंचने पर ट्रक निकल जा रहे हैं.
एक ट्रक ही काफी है जाम लगाने के लिए : महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर जाम की समस्या शनिवार को भी कायम रही. दरअसल मालवाहक वाहनों को रोके जाने से लगी लंबी कतार के बीच ओवर टेक करते वाहनों ने जाम की समस्या को बनाये रखा है. जाम को लगाने के लिए एक ट्रक ही काफी है.
अगर एक ट्रक ने लेन तोड़ी तो फिर दूसरे ट्रकों में भी होड़ मच जाती है और फिर जाम की स्थिति हो जाती है. महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ने की वजह से शनिवार सुबह तीन घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा. महात्मा गांधी सेतु पर पटना से हाजीपुर जाने वाले मार्ग में जाम की समस्या ज्यादा ही गंभीर थी.
सुबह आठ बजे के आसपास में जाम की समस्या गहराने लगी, जो सुबह 11 बजे तक बनी रहा. हालांकि जाम में फंसे यात्री वाहन सरपट निकले, इसकी व्यवस्था पुलिसकर्मियों ने कर रखी थी. दोपहर में राहत रही, मालवाहक वाहनों व ट्रकों से रोके जाने से यात्री वाहन सरपट दौड़ रहे थे. शाम को जाम की समस्या फिर हुई. इधर फुलवारीशरीफ और मनेर में भी िदन भर जाम लगा हुआ था.