Advertisement
व्यवसायी से लूटपाट करने वाले चार लुटेरे गिरफ्तार
मसौढ़ी : शुक्रवार को स्थानीय इलाहाबाद शाखा में रुपये जमा करने जा रहे व्यवसायी बैद्यनाथ प्रसाद केसरी के साथ मिर्चा का पाउडर उड़ेल कर तीन लाख 50 हजार रुपये लूट जाने के मामले में पुलिस ने चार संदिग्ध अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में कादिरगंज थाने के दौलता […]
मसौढ़ी : शुक्रवार को स्थानीय इलाहाबाद शाखा में रुपये जमा करने जा रहे व्यवसायी बैद्यनाथ प्रसाद केसरी के साथ मिर्चा का पाउडर उड़ेल कर तीन लाख 50 हजार रुपये लूट जाने के मामले में पुलिस ने चार संदिग्ध अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किये गये अपराधियों में कादिरगंज थाने के दौलता गांव निवासी महेश्वर प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार, कन्हौली मखदुमपुर के इश्वर दयाल का पुत्र चुन्नु कुमार, धनरूआ के बांसबिगहा गांव के राजकिशोर प्रसाद का पुत्र नीतीश कुमार और धनरूआ के कोसूत गांव निवासी विनोद सिंह का पुत्र राजा सिंह शामिल हैं.
पुलिस इन अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक बाइक भी बरामद किया है. पुलिस की मानें तो पकड़े गये सभी अपराधी कई लूट कांडों में शामिल रहे हैं. पुलिस को शक है कि उक्त सभी अपराधी व्यवसायी बैद्यनाथ केसरी के साथ हुए लूटकांड में भी संलिप्त रहा हो. मसौढ़ी थानाध्यक्ष अरूण कुमार अकेला ने बताया कि पकड़े गये सभी अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement