Advertisement
बरौनी बिजलीघर को मिलेगी 56 एकड़ जमीन
बरौनी पावर प्लांट के लिए बनेगा एश पॉण्ड पटना : हिन्दुस्तान फर्टिलाइजर की 56 एकड़ जमीन बरौनी थर्मल पावर को मिलेगा. इस जमीन पर बिजली घर के लिए एश पॉण्ड (राख का तालाब) बनेगा. इसके साथ ही बरौनी ताप बिजली घर की दो पुरानी यूनिटों के चालू होने की बड़ी बाधा दूर हो गयी है. […]
बरौनी पावर प्लांट के लिए बनेगा एश पॉण्ड
पटना : हिन्दुस्तान फर्टिलाइजर की 56 एकड़ जमीन बरौनी थर्मल पावर को मिलेगा. इस जमीन पर बिजली घर के लिए एश पॉण्ड (राख का तालाब) बनेगा. इसके साथ ही बरौनी ताप बिजली घर की दो पुरानी यूनिटों के चालू होने की बड़ी बाधा दूर हो गयी है.
राज्य सरकार की पहल से बरौनी थर्मल पावर स्टेशन के एश पांड के निर्माण हेतु भारत सरकार का उपक्रम, हिन्दुस्तान फर्टिलाईजर कॉरपोरेशन की बरौनी इकाई की की 56 एकड़ भूमि के हस्तांतरण पर केंद्रीय कैबिनेट ने 24 मई को स्वीकृति दे दी है. बिहार सरकार को 10 लाख प्रति एकड़ की हिसाब से 5.6 करोड़ देना है. जमीन के मुआवजे के रूप में इसके मूल्य के समतुल्य राशि मूल्यांकन समाहर्ता और एचएफसीएल की एजेंसी द्वारा संयुक्त रूप से किया. बिहार सरकार द्वारा उक्त भूमि के मूल्यांकन की कुल राशि 5.6 करोड़ रुपये के भुगतान किये जाने के शर्त पर ही भारत सरकार द्वारा भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया है.
साथ ही राज्य सरकार द्वारा बिहार राज्य विद्युत बोर्ड का एचएफसीएल पर डीपीएस सहित लगभग 400 करोड़ ऊर्जा शुल्क के बकाये की राशि को माफ किये जाने और, इसके एवज में एचएफसीएल द्वारा भी विस्कोमान पर लगभग 350 करोड़ रुपये की बकाया राशि माफ किए जाने पर सहमति बनी है. बरौनी बिजली घर की जीर्णोद्धार भेल की और से किया जा रहा है. 110-110 मेगावाट की दो यूनिट को दिसंबर तक चालू हो जाना है. जीर्णोद्धार का काम अंतिम चरण में है लेकिन जमीन की कमी की वजह से दिक्कत थी.
बिजलीघर चालू हो जाने से राज्य का बिजली उत्पादन 440 मेगावाट हो जायेगा. बरौनी फर्टिलाइजर भी चालू होगा और इस बार वह गैस आधारित होगा इसलिए अब उसे भी कम जमीन की जरूरत होगी.ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने इस पर खुशी जतायी है. उन्होंने कहा कि जमीन मिलने से बड़ी समस्या दूर हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement