Advertisement
वज्रगृह को वाटरप्रूफ बनाने का निर्देश
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव में उपयोग किये गये बैलेट बॉक्स को सुरक्षित रखने के लिए वज्रगृह को वाटरप्रूफ बनाने का निर्देश दिया है. आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि मतदान के बाद सील की गयी बैलेट बॉक्स को वज्रगृह में सुरक्षित रखना है. राज्य में नौ चरणों का मतदान […]
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव में उपयोग किये गये बैलेट बॉक्स को सुरक्षित रखने के लिए वज्रगृह को वाटरप्रूफ बनाने का निर्देश दिया है. आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि मतदान के बाद सील की गयी बैलेट बॉक्स को वज्रगृह में सुरक्षित रखना है. राज्य में नौ चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है. मतगणना का कार्य अभी 25 से अधिक जिलों में अभी आरंभ होनेवाला है.
ऐसे में सील बैलेट बाॅक्स में डाले गये मतपत्रों को बचाना आवश्यक है. इसे देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वज्रगृह को सीलबंद किया जाना है. ऐसे में यह जांच लेना आवश्यक है कि भवन में बाहर से पानी और आग सहित अन्य किसी वस्तु का प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए. जिन वज्रगृहों में मतपेटिकाओं को निचले तल पर रखा गया हो और जहां पर पानी के प्रवेश कर जाने की संभावना हो, तो वैसे वज्रगृह में मतपेटियों को सुरक्षित स्थल पर ऊपरी मंजिल पर बैलेट बाॅक्स को रखा जाना हो, तो आयोग से अनुमति प्राप्त कर लें. साथ ही संबंधित अभ्यर्थी को सूचित कर स्थानांतरित करायी जा सकती है.
मतगणना की तैयारी को लेकर बैठक : फतुहा. स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर मतगणना की तैयारी को लेकर पंचायत निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को सभी एआरओ की बैठक हुई. बैठक में मतगणना तैयारी की समीक्षा की गयी.
इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि मतगणना फतुहा हाइस्कूल में दो जून से सुबह आठ बजे से शुरू होगी और शाम छह बजे तक चलेगी. मतगणना पांच दिनों तक चलेगी. पहले दिन जेठुली, मौजीपुर व डुमरी पंचायतों की मतगणना होगी. मतगणना की वीडियोग्राफी भी होगी. इसे लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. इसे लेकर फतुहा स्टेशन रोड मुख्य सड़क की बैरिकेडिंग की जायेगी.
मरांची में जदयू नेता पर हमला : मोकामा. मरांची निवासी जदयू नेता पवन कुमार पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. युवा जदयू के प्रदेश महासचिव पवन कुमार पर हमला करनेवाले बदमाश उनकी हत्या की योजना बना कर आये थे. हालांकि, जदयू नेता ने किसी तरह अपनी जान बचायी. घटना का कारण मरांची उत्तरी पंचायत में मुखिया का चुनाव प्रचार बताया जाता है.
जदयू नेता पवन कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात वे हथिदह के दुखहरण स्थान से लौट रहे थे. हथिदह विद्युत ग्रिड के पास तीन हमलावरों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी और एनएच 80 किनारे गड्ढे में लेकर कूद गये. पवन कुमार के दाहिने हाथ की कलाई के नस को भी काटने का प्रयास किया . पिटाई करने वाले बदमाश उन्हें बार- बार पंचायत चुनाव प्रचार से दूर रहने की चेतावनी दे रहे थे.
गौरतलब है कि मरांची उत्तरी पंचायत से जद यू कार्यकर्ता अशोक कुमार मुखिया का चुनाव लड़ रहे हैं. अशोक कुमार और पवन कुमार गहरे मित्र होने के साथ साथ पुराने राजनीतिक सहयोगी भी हैं.अपराधियों के हमले से दहशत में आये जदयू नेता प्राथमिकी दर्ज कराने तक से कतराते रहे. हालांकि, बाद में मरांची थाना को घटना की सूचना दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement