Advertisement
मुखिया प्रत्याशी के पति पर जानलेवा हमला
अपराधियों ने की गोलीबारी, दूसरे के घर में छिप कर बचायी अपनी जान सराय महुआरी बगीचा गांव निवासी व मुखिया प्रत्याशी पूजा यादव के पति पिंटू यादव अपने भांजे के साथ बाइक से रविवार की रात श्राद्धकर्म में भाग लेकर वापस लौट रहे थे. इसी बीच रास्ते में घात लगाये अपराधियों ने उन पर फायरिंग […]
अपराधियों ने की गोलीबारी, दूसरे के घर में छिप कर बचायी अपनी जान
सराय महुआरी बगीचा गांव निवासी व मुखिया प्रत्याशी पूजा यादव के पति पिंटू यादव अपने भांजे के साथ बाइक से रविवार की रात श्राद्धकर्म में भाग लेकर वापस लौट रहे थे. इसी बीच रास्ते में घात लगाये अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी.
मनेर : थाना क्षेत्र के सराय, कहाड़ी टोला गांव में रविवार की रात को श्राद्ध कर्म से वापस अपने घर लौट रहे मुखिया प्रत्याशी के पति के ऊपर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर जानलेवा हमला किया.
इस दौरान उन्होंने दूसरे के घर में छिपकर अपनी जान बचायी. बताया जाता है कि सराय, महुआरी बगीचा गांव निवासी व मुखिया प्रत्याशी पूजा यादव के पति पिंटू यादव अपने भांजे सनी के साथ बाइक पर सवार होकर रविवार की रात करीब 10 बजे बगल के कहाड़ी टोला स्थित श्राद्ध कर्म कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गये थे. इसके बाद दोनों वापस अपने घर लौटने लगे. इसी बीच रास्ते में पहले से ही घात लगाये दो बाइक पर सवार छह हथियारबंद अपराधियों ने मुखिया प्रत्याशी के पति के ऊपर गोलीबारी करते हुए जानलेवा हमला कर दिया. गोली चलता देख मामा व भगीना बाइक को लेकर तेज गति में भागने लगे.
अपराधियों ने इनका पीछा भी किया, लेकिन किसी तरह ये लोग भागकर दूसरे घर में छिप गये और अपनी जान बचायी. गोलीबारी की सूचना मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये. ग्रामीणों के आने की सूचना मिलते हैं अपराधी मौके पर से फरार हो गया. पीड़ित ने मनेर थाने में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं मुखिया प्रत्याशी के पति ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है.
चुनाव लड़ने के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें धमकी दी थी. चुनाव को लेकर ही उन लोगों के द्वारा शायद इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. मुखिया प्रत्याशी के पति पिंटू यादव दिल्ली व मुंबई में व्यवसाय का कार्य करते हैं. मनेर थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने बताया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इधर मुखिया प्रत्याशी के पति इस घटना को लेकर सहमे हुए हैं.
दनियावां प्रखंड के कई गावों में तनाव की स्थिति
दनियावां : बुधवार को सातवें चरण के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से होने के बाद कई गांवों में दबंग प्रत्याशियों व वोटरों में तनाव का माहौल कायम है, जिससे गांवों में तनाव की स्तिथि बनी हुई है. जिन पंचायतों में प्रत्याशियों ने वोटरों को अपने पक्ष में वोट देने के लिए धन और रुपये का इस्तेमाल किया था. वहां-वहां जिन प्रत्याशियों को वोट नहीं मिलने की उम्मीद झलकती है.
वहां तनाव व्याप्त है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के मुरेडा गांव सहित कई गांवों में कुछ दबंग लोगों द्वारा कई लोगों के साथ चुनाव खत्म होने के दो दिन बाद मारपीट और गाली-गलौज किया गया है.मुरेडा गांव में एक युवक दबंगों से पिटाने के बाद डर से गांव छोड़कर फरार है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement