Advertisement
कवायद हजार, पर जाम बरकरार
राष्ट्रीय उच्च पथ व महात्मा गांधी सेतु पर अभी भी कायम है जाम का सिलसिला पटना सिटी : यात्री वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण पहले से ही एनएच व गांधी सेतु पर जाम की स्थिति कायम है. अब मालवाहक वाहनों व बालू लदे ट्रकों की संख्या बढ़ने से स्थिति और गंभीर हो गयी है. […]
राष्ट्रीय उच्च पथ व महात्मा गांधी सेतु पर अभी भी कायम है जाम का सिलसिला
पटना सिटी : यात्री वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण पहले से ही एनएच व गांधी सेतु पर जाम की स्थिति कायम है. अब मालवाहक वाहनों व बालू लदे ट्रकों की संख्या बढ़ने से स्थिति और गंभीर हो गयी है.
हालांकि, पुलिसवाले जाम की समस्या से निपटने के लिए मालवाहक वाहनों व ट्रकों को रोक कर यात्री वाहनों को आगे निकालने में जुटे है. इसके बाद भी दिन भर रुक-रुक कर जाम की समस्या कायम है. दरअसल बीते डेढ़ माह से वाहनों का प्रेशर महात्मा गांधी सेतु व राष्ट्रीय उच्च पथ पर बढ़ गया है. नतीजतन वाहनों के परिचालन का गणित बिगड़ गया है. जाम की यह स्थिति सुबह व शाम में ज्यादा गंभीर है. जाम की स्थिति एनएच पर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से लेकर पश्चिम में नंदलाल छपरा तक व पूरब में पटना-मसौढ़ी मोड़ से आगे दीदारगंज तक कायम थी. इधर सेतु पर भी दोनों लेन में रुक-रुक कर वाहनों की रफ्तार थम रही थी. पुलिसकर्मियों की मानें, तो हर दिन वाहनों की संख्या में हो रही इजाफा से भी जाम की समस्या कायम है.
सेतु को संजीवनी देने कल आ सकती है आइआइटी रूड़की की टीम
उत्तर बिहार को जोड़नेवाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने और सुपर स्ट्रक्चर को बदलने के लिए बुधवार को आइआइटी रूड़की की टीम फिर आ सकती है. सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर बीते 12 मई को छह सदस्यीय टीम सेतु में स्टील के सुपर स्ट्रक्चर का उपयोग हो सकता है कि नहीं इसी विषय में जांच के लिए आयी थी. टीम ने सेतु के नींव पर पिलर की मजबूती को जांचने का काम किया था. दरअसल सुपर स्ट्रक्चर हावड़ा ब्रिज की तरह गांधी सेतु का कायाकल्प होना है.
इसकी के लिए टीम में शामिल लोगों ने 25 को फिर आने की बात कही थी. अधिकारियों की मानें, तो मंत्रालय के निर्देश पर विशेषज्ञों की 25 सदस्यीय टीम भी सेतु की स्थिति का आकलन करने के लिए आयेगी. यह टीम यहां रह कर जांच पड़ताल करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement