Advertisement
नौबतपुर में उचक्के ने युवक से ठगे 25 हजार
नौबतपुर : नौबतपुर बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने रुपये जमा करने गये एक व्यक्ति से 25 हजार रुपये ठग लिये. ठगी के शिकार पाली निवासी प्रभु पासवान ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले कि जांच कर रही है. प्रभु ने बताया कि वह भैंस […]
नौबतपुर : नौबतपुर बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने रुपये जमा करने गये एक व्यक्ति से 25 हजार रुपये ठग लिये. ठगी के शिकार पाली निवासी प्रभु पासवान ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले कि जांच कर रही है. प्रभु ने बताया कि वह भैंस बेचने के बाद उक्त पैसा बैंक में जमा करने गया था. कम पढ़ा-लिखा होने के कारण उसने एक व्यक्ति से मदद मांगी. जमा स्लिप भरने के क्रम में प्रभु ने उक्त राशि उसे थमा दी.
इसी बीच उस व्यक्ति ने रूमाल में बंधा नोटों के बंडल की तरह एक पुलिंदा यह कह थमा दिया कि इसमें एक लाख रुपये है. 50-50 हजार कर दो बार में जमा करना होगा. फिर उसने कहा कि मैं कुछ देर में आता हूं, आप यही रहिए. कुछ देर बाद जब वह नहीं लौटा, तो प्रभु को ठगी का एहसास हुआ. उसने जब पुलिंदा खोला, तो उसमें ऊपर में 500 का एक नोट और नीचे कागज का पुलिंदा था. बाद में वह थाने पहुंचा और इसकी शिकायत दर्ज की.
हरित चादर योजना में धांधली का मामला : नौबतपुर : अखिल भारतीय कृषक मजदूर मुक्ति मोरचा के संयोजक अशोक कुमार ने हरित चादर योजना के तहत मूंग और ढैचा वितरण में धांधली का आरोप लगाया है. इस मामले में अधिकारिओं का साथ वितरक दे रहे है. उन्होंने कहा कि लूट-खसोट और किसानों की हित की हत्या को लेकर प्रखंड मुख्यालय का घेराव 27 मई को किया जायेगा. मौके पर अरुण कुमार आजाद, गिरेंद्र नारायण शर्मा सहित कई किसान नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement