18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौजर घाट से कच्ची दरगाह तक बनेगी एलिवेटेड सड़क

पटना: पटना में बन रहे गंगा पाथवे के एलाइनमेंट में बदलाव होगा. दीघा से दीदारगंज तक बननेवाले गंगा पाथवे को अब कच्ची दरगाह के पास बननेवाले छह लेन पुल के साथ जोड़ने की तैयारी चल रही है. इसके लिए नौजर घाट से कच्ची दरगाह तक लगभग आठ किमी एलिवेटेड सड़क बनायी जायेगी. इसके लिए आइआइटी […]

पटना: पटना में बन रहे गंगा पाथवे के एलाइनमेंट में बदलाव होगा. दीघा से दीदारगंज तक बननेवाले गंगा पाथवे को अब कच्ची दरगाह के पास बननेवाले छह लेन पुल के साथ जोड़ने की तैयारी चल रही है. इसके लिए नौजर घाट से कच्ची दरगाह तक लगभग आठ किमी एलिवेटेड सड़क बनायी जायेगी. इसके लिए आइआइटी रुड़की ने तकनीकी सहमति दे दी है.

अब इसकी फीजिबिलिटी स्टडी करायी जायेगी. इसके बाद इसकी डीपीआर की तैयारी शुरू की जायेगी. गंगा पाथवे के निर्माण की देखरेख कर रहे बिहार राज्य पथ विकास निगम नयी एलाइनमेंट की प्रक्रिया में जुट गया है. निगम इसका टेंडर निकालेगा.

निगम से मिली जानकारी के अनुसार गंगा पाथवे के लिए नौजर घाट से दीदारगंज तक जमीन की समस्या को लेकर एलिवेटेड सड़क के निर्माण की तैयारी की जा रही है. अब तक नौजर घाट से दीदारगंज तक बांध बना कर उस पर सड़क बनाने की योजना थी. दीदारगंज के पास उसे एनएच- 30 से कनेक्टिविटी देनी थी. अब एलाइनमेंट में बदलाव कर उसे कच्ची दरगाह में बन रहे छह लेन पुल के साथ जोड़ा जायेगा.
सड़क निर्माण में जमीन की समस्या
नौजर घाट से दीदारगंज तक सड़क बनाने में जमीन की समस्या आ रही है. कोर्ट में मामला होने के कारण सड़क निर्माण में विलंब होगा. साथ ही दीदारगंज में एनएच-30 से कनेक्टिविटी देने के लिए जमीन को अधिग्रहण करना पड़ेगा. इसके कारण नौजर घाट से कच्ची दरगाह तक एलिवेटेड सड़क बनाने की योजना है. 21.5 किमी बन रहे गंगा पाथवे में दीघा से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट तक लगभग 5़ 9 किमी बांध बना कर सड़क का निर्माण हो रहा है. एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट से नौजर घाट तक लगभग 7.6 किमी एलिवेटेड सड़क बनेगी. नौजर घाट से दीदारगंज तक बांध बना कर सड़क निर्माण होना था, लेकिन अब उसकी जगह पर एलिवेटेड सड़क बनेगी. दीदारगंज के पास एनएच-30 से कनेक्टिविटी नहीं देकर उसे कच्ची दरगाह छह लेन पुल से जोड़ने की तैयारी हो रही है. इससे जमीन अधिग्रहण की समस्या नहीं रहेगी.
दीघा से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट तक : 5़ 9 किमी बांध बना कर सड़क बनेगी
एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट से नौजर घाट तक : 7.9 किमी एलिवेटेड सड़क बनेगी
नौजर घाट तक कच्ची दरगाह तक : 8 किमी एलिवेटेड सड़क बनेगी व इसे कच्ची दरगाह के पास बननेवाले छह लेन पुल से जोड़ा जायेगा.
सरकार की कोशिश प्रकाशोत्सव तक हो जाये निर्माण
गंगा पाथवे का निर्माण काम गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव तक पूरा होने की संभावना कम है. हालांकि, राज्य सरकार के स्तर पर इसकी पूरी कोशिश हो रही है. इसके निर्माण में जमीन की समस्या को लेकर निर्माण कार्य में बाधा आ रही है. नवयुग कंपनी निर्माण का इसका निर्माण करा रही है. गंगा पाथवे के निर्माण पर 3160 करोड़ खर्च अनुमानित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें