Advertisement
24 घंटे कुर्की, पांच ट्रक माल ढोया
पटना : महाराज कॉम्प्लेक्स में मौजूद बिल्डर अनिल सिंह के फ्लैट में कुर्की की कार्रवाई दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही. सुबह नौ बजे तक कार्रवाई चली. इसके बाद करीब पांच ट्रक सामान कोतवाली लाये गये. पुलिस ने जब्तीसूची तैयार कर ली है. इसे कोर्ट को सौंपा जायेगा. पुलिस इस मामले में चार्जशीट कर […]
पटना : महाराज कॉम्प्लेक्स में मौजूद बिल्डर अनिल सिंह के फ्लैट में कुर्की की कार्रवाई दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही. सुबह नौ बजे तक कार्रवाई चली. इसके बाद करीब पांच ट्रक सामान कोतवाली लाये गये. पुलिस ने जब्तीसूची तैयार कर ली है. इसे कोर्ट को सौंपा जायेगा. पुलिस इस मामले में चार्जशीट कर स्पीडी ट्रायल कराने की तैयारी में है.
दरअसल एक्जिबिशन रोड में मंदिर की जमीन को लेकर हुए विवाद के मामले में दर्ज केस के संबंध में बिल्डर अनिल सिंह के आवास की कुर्की करायी गयी है. यहां बता दें कि पहले भी पुलिस टीम उनके होटल पाटलिपुत्रा एक्जोटिका में कुर्की के लिए गयी थी, लेकिन उनके अधिवक्ता द्वारा कोर्ट का स्टे ऑर्डर देने से कार्रवाई रोक दी गयी थी. लेकिन, इस बार उनके आवास की कुर्की करायी गयी. शुक्रवार को 50 सदस्यीय पुलिस टीम के साथ पूरे दिन चली कार्रवाई के बाद शनिवार को भी 30 सदस्यीय पुलिस टीम सुबह ही उनके आवास पर पहुंच गयी. उनके आवास से करीब पांच ट्रक सामान निकलवाये और जब्ती सूची बना कर उसे थाने ले अायी. डीआइजी शालिन ने बताया कि इस केस में बहुत जल्द पुलिस चार्जशीट करेगी. इसमें स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा.
अन्य मामले में फरार चल रहे अनिल सिंह की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी चंदन कुशवाहा को विशेष निर्देश दिये गये हैं. उनकी तलाश की जा रही है.
फर्जी बेल बांड मामले में भी होगा चार्जशीट : आलमगंज थाने में हाल में दर्ज कराये गये फर्जी बेल बांड के केस में भी पुलिस चार्जशीट करने जा रही है. इसमें दूसरे के नाम-पते पर फर्जी ढंग से जमानत लेने का आरोप है. इसके दस्तावेज पर जमानत ली गयी है. उसने ही प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस इस केस में चार्जशीट दायर करेगी तथा अन्य बेल बांड का सत्यापन करेगी.
लाइसेंसी हथियार को सस्पेंड करने को प्रस्ताव
बिल्डर अनिल सिंह के घर की कुर्की होने के बावजूद उसके लाइसेंसी हथियार का पता नहीं चला है.इसके लिए डीआइजी शालिन ने एसएसपी मनु महाराज को निर्देश दिया है कि उसके लाइसेंस को सस्पेंड करने तथा लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया के लिए प्रस्ताव भेजा जाए. गौरतलब है कि अनिल सिंह पर 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पुलिस की गिरफ्त से दूर है. बावजूद उसने हथियार का लाइसेंस भी लिया है और फरारी के दौरान हथियार अपने पास रखे हुए है. डीआइजी का कहना है कि पहले तो लाइसेंस को तत्काल सस्पेंड होना है और फिर लाइसेंस को रद्द किये जाने की प्रक्रिया शुरू होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement