Advertisement
जीआरपी ने की रेलवे के पार्सल बाबू से मारपीट
पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल पर जीआरपी और वाणिज्य शाखा के कर्मचारियों के बीच शनिवार को विवाद होने के बाद वाणिज्य सेक्शन के कर्मचारियों ने पार्सल बुकिंग का काम ठप कर दिया. दोपहर 12 बजे से ट्रेनों में माल की बुकिंग बंद होने से लोग काफी परेशान रहे. दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम अमिताभ प्रभाकर […]
पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल पर जीआरपी और वाणिज्य शाखा के कर्मचारियों के बीच शनिवार को विवाद होने के बाद वाणिज्य सेक्शन के कर्मचारियों ने पार्सल बुकिंग का काम ठप कर दिया. दोपहर 12 बजे से ट्रेनों में माल की बुकिंग बंद होने से लोग काफी परेशान रहे. दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम अमिताभ प्रभाकर के हस्तक्षेप के बाद करीब चार घंटे के बाद शाम चार बजे के बाद पार्सल की बुकिंग शुरू की गयी. वहीं इस मामले पर कार्रवाई को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने सीनियर डीसीएम को शिकायत भेजा है.
यह है मामला
पार्सल सुपरवाइजर आरके सिन्हा ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर दो पर कमर्शियल ब्लाॅक लेकर सामान को ट्रैक पार कर मजदूर एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ला रहे थे. ऐसे में जीआरपी के सब इंस्पेक्टर अजय कुमार और दो जवानों ने मजदूरों को सामान ले जाने से रोका. मजदूरों ने इसकी शिकायत पार्सल बाबू जय प्रकाश व प्रवीण कुमार से की. मौके पर पहुंचे दोनों पार्सल बाबू ने जब सामान पार कराने व कमर्शियल ब्लाॅक की बात कही, तो जीआरपी के जवानों ने मारपीट शुरू कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement