Advertisement
पटना को डूबने से बचाने पर खर्च होंगे 92 लाख
जल संसाधन विभाग आया आगे, 30 जून तक पूरी होगी बादशाही, पहाड़ी व खनुआ नाले की उड़ाही पटना : पटना को बाढ़ व बारिश में डूबने से बचाने के लिए अब जल संसाधन विभाग आगे आया है. विभाग पुनपुन के बादशाही नाला और पटना सिटी के पहाड़ी व खनुआ नाले की उड़ाही करायेगा. इन नालों […]
जल संसाधन विभाग आया आगे, 30 जून तक पूरी होगी बादशाही, पहाड़ी व खनुआ नाले की उड़ाही
पटना : पटना को बाढ़ व बारिश में डूबने से बचाने के लिए अब जल संसाधन विभाग आगे आया है. विभाग पुनपुन के बादशाही नाला और पटना सिटी के पहाड़ी व खनुआ नाले की उड़ाही करायेगा.
इन नालों की उड़ाही पर विभाग 92.57 लाख रुपये खर्च करेगा. उड़ाही का काम बरसात से पहले पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है. जल संसाधन विभाग 31 मई को पुनपुन और पटना सिटी के सभी प्राचीन नालों की सफाई व उड़ाही का टेंडर फाइनल करेगा. यह स्पष्ट कर दिया गया है कि नालों का सफाई और उड़ाही का काम हर-हाल में 30 जून तक पूरा होना है.
आठ सालों से नहीं हुई है उड़ाही
पुनपुन अौर पटना सिटी के तीनों नालों की उड़ाही का काम पिछले आठ वर्षों से नहीं हुआ है. इस कारण मामूली बरसात में ही तीनों नालों में जल जमाव की स्थिति बन जाती है. अब तक इन नालों की उड़ाही का मामला नगर विकास और जल संसाधन विभाग के विवाद में अटका था.
जल संसाधन विभाग नाला निर्माण की जिम्मेवारी का तर्क दे कर उड़ाही से मुकर रहा था, जबकि नगर विकास विभाग उड़ाही व सफाई कराने के लिए जल संसाधन विभाग की जिम्मेवारी तय कर रहा था. अंतत: सरकार के स्तर पर तीनों नालों की सफाई व उड़ाही का काम जल संसाधन विभाग को देने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement