Advertisement
हड़ताली डॉक्टरों के नाम बताएं शुक्रवार को ही होगी सुनवाई
डॉक्टरों की हड़ताल पर हाइकोर्ट सख्त, कहा पटना : पटना हाइकोर्ट ने मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में जूनियर डाक्टरों की हड़ताल पर गहरी नाराजगी जतायी. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी व जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह के कोर्ट ने सरकार से हड़ताली डाॅक्टरों व उनके संघ के नामों की जानकारी मांगी है. कोर्ट ने कहा कि […]
डॉक्टरों की हड़ताल पर हाइकोर्ट सख्त, कहा
पटना : पटना हाइकोर्ट ने मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में जूनियर डाक्टरों की हड़ताल पर गहरी नाराजगी जतायी. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी व जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह के कोर्ट ने सरकार से हड़ताली डाॅक्टरों व उनके संघ के नामों की जानकारी मांगी है.
कोर्ट ने कहा कि पूरी जानकारी सरकार शुक्रवार को उपलब्ध कराये. शुक्रवार को ही सुनवाई होगी और हड़ताली डाॅक्टरों पर कार्रवाई की जायेगी. सरकार ने कोर्ट को बताया कि हड़ताल में डाॅक्टरों का कोई संघ शामिल नहीं है.
डाॅक्टर व्यक्तिगत तौर पर शामिल हैं. कोर्ट की नाराजगी डाॅक्टरों की हड़ताल को लेकर अखबारों में छप रही आम आदमी की परेशानी को लेकर थी.
मुजफ्फरपुर, भागलपुर व गया में हड़ताल खत्म
पटना : मुजफ्फरपुर, भागलपुर व गया मेडिकल काॅलेज अस्पतालों में गुरुवार को जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गयी, जबकि पीएमसीएच में इमरजेंसी सेवा बहाल हो गयी है. आधे जूनियर डॉक्टर काम पर लौट आये हैं. इधर स्वास्थ्य विभाग ने साफ कर दिया है कि पीएमसीएच के प्राचार्य को हटाया नहीं जायेगा. पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन से मिलने पहुंचा. प्रधान सचिव ने निदेशक प्रमुख (प्रशासन) डाॅ आजाद हिंद प्रसाद को जूनियर डाॅक्टरों की समस्या सुनने की जिम्मेवारी सौंपी. रात तक उनकी वार्ता जारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement