पटना : लोजपा के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान 17 मई को सीवान जायेंगे और पत्रकार राजदेव रंजन के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे. सांसद के साथ उनकी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल भी जायेगा. इसमें लोजपा विधायक राजु तिवारी, प्रवक्ता अशरफ अंसारी, केशव सिंह और कमाल परवेज भी शामिल होंगे.
सीएम का पुतला फूंका : लोजपा ने शहर में विरोध मार्च निकाला. यह मार्च गांधी मूर्ति से शुरू होकर कारगिल चौक तक पहुंच कर समाप्त हुआ. यहां लोजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का पुतला फूंका.
इस मौके पर संजय पासवान, अशरफ अंसारी, कमाल परवेज, संजीव सरदार, राजेन्द्र विश्वकर्मा आिद थे. उपेन्द्र यादव, दीनानाथ क्रांति समेत अन्य लोग मौजूद थे.