पटना: केरल में मॉनसून सात दिनों की देरी से सात जून तक पहुंचेगा. इसके बाद इसे बिहार तक पहुंचने में 10 दिनों का समय और लगेगा. यानी 17 जून तक बिहार में मॉनसून पहुंचेगा. हालांकि, इसका आकलन भी उसी वक्त लगेगा, जब केरल में मॉनसून दस्तक देगा. तब देखना होगा कि उसकी आगे बढ़ने की […]
पटना: केरल में मॉनसून सात दिनों की देरी से सात जून तक पहुंचेगा. इसके बाद इसे बिहार तक पहुंचने में 10 दिनों का समय और लगेगा. यानी 17 जून तक बिहार में मॉनसून पहुंचेगा. हालांकि, इसका आकलन भी उसी वक्त लगेगा, जब केरल में मॉनसून दस्तक देगा. तब देखना होगा कि उसकी आगे बढ़ने की रफ्तार कैसी रहती है.
इससे पहले 18 व 19 मई को पूरे बिहार में प्री मॉनसून का असर दिखेगा. ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि जब तमिलनाडु में प्री मॉनसून हिट करेगा, तो उसकी नमी दूर-दूर तक फैलेगी और ऐसे में मध्य बिहार में तेज बारिश और पूरे बिहार में हल्की बारिश की संभावना है.
वहीं 16 व 17 मई को उत्तर पूर्व में बूंदा-बांदी की संभावना है. कुछ जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. सामान्य तौर पर बिहार में 10 से 12 जून तक मॉनसून प्रवेश करता है.