21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क से सदन तक लड़ेगी भाजपा : मोदी

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सीवान के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के बाद घटनास्थल का दौरा और पीड़ित परिजनों से मिल कर पटना वापस आने पर बताया कि शक की सूई जेल में बंद एक सजायफ्ता बाहुबली की ओर जा रही है. बिहार पुलिस की […]

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सीवान के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के बाद घटनास्थल का दौरा और पीड़ित परिजनों से मिल कर पटना वापस आने पर बताया कि शक की सूई जेल में बंद एक सजायफ्ता बाहुबली की ओर जा रही है. बिहार पुलिस की हिम्मत नहीं है कि जब गंठबंधन के सम्मानित नेता और राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी से जुड़े किसी बाहुबली की संलिप्तता सामने आये तो वह ऐसे मामले की निष्पक्ष जांच कर सके. इसीलिए पीड़ित परिजन भी सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं. रविवार को जिले के भाजपा नेता हत्याकांड के विरोध में धरना व प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन करेंगे. सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जायेगी.
पानी से भी सस्ता खून हो गया है. कब किस बेगुनाह की निर्मम हत्या हो जाय, कोई नहीं जानता. अब तो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर भी हमला हो रहा है.
राजीव प्रताप रूडी,
केंद्रीय राज्य मंत्री
हत्याकांड की सीबीआइ जांच हो और मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा दे सरकार. पार्टी 15 मई को सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करेगी.
मंगल पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष
बिहार में एक बार फिर अपराधियों का तांडव शुरू हो गया है. पूरा सूबा आतंक के साये में है. मुख्यमंत्री को देशाटन करने से फुरसत नहीं है.
प्रेम कुमार,
नेता प्रतिपक्ष
नहीं बचेगा अपराधी
अपराधी बच नहीं पायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस ने शनिवार के तड़के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना से हम सभी मर्माहत हैं. अपराधी पाताल में भी होंगे तो उन्हें पकड़ लिया जायेगा और जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.
संजय सिंह, जदयू के मुख्य प्रवक्ता
सीवान जिला के प्रभारी मंत्री भी हूं. जिला के दौरा के दौरान उनसे कई बार मुलाकात हुई थी. हत्यारे पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
-अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें