Advertisement
राज्यपाल की दो टूक : पांच साल से कॉलेज नहीं आ रहे शिक्षकों की जायेगी नौकरी
पटना : राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शनिवार को हुई बैठक में राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद ने सभी कुलपतियों को दो टूक चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि जो शिक्षक बिना किसी जायज कारण के पांच साल से सेवा नहीं दे रहे हैं उन्हें योगदान करने के लिए नोटिस जारी […]
पटना : राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शनिवार को हुई बैठक में राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद ने सभी कुलपतियों को दो टूक चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि जो शिक्षक बिना किसी जायज कारण के पांच साल से सेवा नहीं दे रहे हैं उन्हें योगदान करने के लिए नोटिस जारी करें, नहीं तो उनको नौकरी से हटाया जायेगा. वहीं बिना कक्षा लिये वेतन लेनेवाले शिक्षकों की सूची मांगी गयी.
राज्यपाल ने सभी काॅलेजों को नैक मूल्यांकन अनिवार्य रूप से करने का आदेश दिया. वहीं च्वाइस बेस्ड क्रेिडट िसस्टम को इसी सत्र से लागू करने का िनर्देश िदया गया. बीएड कॉलेजों की संबद्धता पर भी चर्चा की गयी. वहीं लड़कियों के नामांकन का पैसा जो सरकार के यहां बकाया है उसका भुगतान होगा और आगे से विवि इसे अपने बजट में शामिल करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement