पटना : राज्य में छठे चरण के मतदान में शनिवार को 64 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने बताया कि कहीं से भी पुनर्मतदान की सूचना नहीं मिली है.
मतदान के दौरान कुल 484 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुल 35 वाहन, 70 हजार 361 रुपये नकद और 11.25 लीटर शराब जब्त किया गया. एक रायफल, देसी कट्टा दो, जिंदा कारतूस 18, कारतूस का खाली खोखा 29 और दो मोबाइल जब्त किये गये हैं. जहानाबाद के एक बूथ पर पत्थरबाजी के विरोध में दो राउंड फायरिंग हुई. पटना िजले में पुनपुन में सबसे अिधक 67% वोट पड़े.