18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छे रिजल्ट के लिए अब ‘अग्निपरीक्षा’

इंटर साइंस रिजल्ट. गड़बड़ी को लेकर छात्रों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी, पुलिस का लाठीचार्ज लाठीचार्ज से कई छात्र घायल हो गये. इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गयी पटना : इंटर साइंस के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर आक्रोशित छात्रों का हंगामा दूसरे दिन भी जारी रहा. गुरुवार को करीब दोपहर 12 बजे से […]

इंटर साइंस रिजल्ट. गड़बड़ी को लेकर छात्रों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी, पुलिस का लाठीचार्ज
लाठीचार्ज से कई छात्र घायल हो गये. इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गयी
पटना : इंटर साइंस के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर आक्रोशित छात्रों का हंगामा दूसरे दिन भी जारी रहा. गुरुवार को करीब दोपहर 12 बजे से ही कांउसिल के गेट पर छात्राओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में पुलिस द्वारा आक्रोशित भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया गया, जिस दौरान कई छात्रघायल हो गये.
इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गयी. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि इस बार रिजल्ट में काफी गड़बड़ी हुई है. बिना जांच किये ही रिजल्ट तैयार किया गया है. सभी विषयों में 60 फीसदी से अधिक अंक आये हैं, तो गणित में जीरो अंक कैसे आ सकता है. इसकी जिम्मेवारी पूरी तरह से काउंसिल की है. इसका जवाब काउंसिल को देना होगा.
जेइइ में पास, इंटर में फेल : इंजीनियरिंग और मेडिकल की एंट्रेंस परीक्षा पास कर चुके छात्रों को इंटर में कम अंक मिले हैं. कुछ को तो फेल भी कर दिया गया है. जबकि वे बच्चे मैट्रिक में भी 80 फीसदी नंबरों से उत्तीर्ण हो चुके हैं. मनेर के छात्र रजनीश को कुल 238 अंक मिले हैं. इसके बावजूद वह फेल है. क्याेंकि, एनआरबी में उसे 51 अंक मिले हैं. अंगरेजी में 62 , फिजिक्स में 60, कमेस्ट्री में 65 अंक मिले हैं, जबकि मैथ में उसे जीरो अंक मिले हैं. ऐसे में वह अपने रिजल्ट से नाखुश है. उसने स्क्रूटनी के साथ ही दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है.
उसने बताया कि उसे मैट्रिक में 71 फीसदी अंक मिले थे, जिसमें गणित में सबसे अधिक 86 नंबर मिले थे. लखीसराय के उपेंद्र कुमार को तो मार्क्स ही नहीं मिले हैं. न तो थ्योरी पेपर में नंबर दिये गये हैं और न ही प्रैक्टिकल में. इससे वह दो दिनों से इंटर काउंसिल का चक्कर लगा रहा है.
किसी को नौ तो किसी को एक अंक से जेइइ छूटने का अफसोस : कुछ छात्र ऐसे भी हैं, जिन्हें मामूली नंबराें से जेइइ छूटने का अफसोस है. इनमें रोहित राज जिनका जेई मात्र नौ अंक से छूट जायेगा. वहीं, नवादा के रोहित को भी एक अंक से जेइइ छूटने का अफसोस है. शेखपुरा के अभिनव बताते हैं कि उन्हें जेइइ में 150 अंक मिले हैं. जबकि इंंटर में वह फेल है. फिजिक्स व केमेस्ट्री में उसे 70-70 में दस अंक मिले हैं. ऑब्जेक्टिव में नंबर नहीं मिले हैं. पटना सिटी के अमन कुमार ने बताया कि उन्हें 183 अंक देकर फेल कर दिया गया है.
हंगामा के दौरान पुलिस द्वारा छात्रों पर किये गये लाठीचार्ज के दौरान शेखपुरा का छात्र अभिनव और पूर्वी चंपारण का छात्र प्रियरंजन घायल हो गया. अभिनव के पैर व हाथों से खून निकलने लगे. इससे आक्रोशित छात्रों ने काउंसिल से आरपार की लड़ाई लड़ने की बात कही.
प्रैक्टिकल में जीरो
नवादा के छात्र धर्मेंद्र कुमार को 240 अंक मिले हैं, पर वह फेल है. उसे फिजिक्स में मात्र 13 नंबर मिले हैं. प्रैक्टिकल में उसे जीरो अंक दे दिया गया है. टीएस कॉलेज नवादा के छात्र शिवम का भी वहीं हाल है. उसे कमेस्ट्री में ऑब्जेक्टिव में 21 अंक और थ्योरी में मात्र 24 अंक मिले हैं.
इससे वह बुहत परेशान है. उसका कहना था कि उसे केमेस्ट्री में 70 अंक आने चाहिए, जबिक 45 अंक मिले हैं. बीडी कॉलेज के विजय बर्धन को हिंदी में आठ अंक मिले हैं, तो मैथ में 31 अंक और फिजिक्स में 14 अंक देकर फेल कर दिया गया है. उसकी मानें, तो हिंदी जैसे विषयों में आठ अंक मिलना रिजल्ट की खामियों को दर्शाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें