17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटी में बनेगा पर्यटक सुविधा केंद्र

प्रकाशोत्सव की तैयारी . कमिश्नर ने की बैठक, लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय पटना : गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाशोत्सव पर कंगन घाट पर वृहत पर्यटक सुविधा केंद्र बनाया जायेगा. यह केंद्र ना केवल सुविधाओं से लैस होगा, बल्कि बहुत बड़े परिसर में फैला होगा. इसमें सारण जिले की जमीन भी प्रयोग […]

प्रकाशोत्सव की तैयारी . कमिश्नर ने की बैठक, लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय
पटना : गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाशोत्सव पर कंगन घाट पर वृहत पर्यटक सुविधा केंद्र बनाया जायेगा. यह केंद्र ना केवल सुविधाओं से लैस होगा, बल्कि बहुत बड़े परिसर में फैला होगा. इसमें सारण जिले की जमीन भी प्रयोग में लायी जायेगी. शुक्रवार को सारण जिला प्रशासन 1.95 एकड़ जमीन पर्यटन विभाग को उपलब्ध करा देगा.
गुरुवार को प्रकाशोत्सव के नोडल पदाधिकारी पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रकाशोत्सव को बेहतरीन बनाने के लिए कई फैसले लिये गये.
कमिश्नर ने पर्यटक सुविधा केंद्र को लेकर सारण के एसडीओ को निर्देश दिया कि शुक्रवार को ही कंगन घाट पर सारण जिले में पड़नेवाली 1.95 एकड़ जमीन का दखल- कब्जा पर्यटन विभाग को दिलाया जाये. इसके बाद पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक पर्यटक सुविधा केंद्र के निर्माण का काम शुक्रवार से ही शुरू करा दें. पटना सिटी और सोनपुर के एसडीओ ने मौके पर पड़ताल भी कर ली ताकि कोई परेशानी नहीं हो. पटना और सारण के डीएम शुक्रवार को मौके पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे.
कंगन घाट के पास 10 एकड़ रैयती जमीन को लंगर बनाने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन समिति को उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए अस्थायी अधिग्रहण के लिए रैयतों से सहमति प्राप्त करके उन्हें फसल मुआवजे की राशि का सही -सही आकलन कर वास्तविक रैयतों की सूची के साथ वैशाली के एसडीओ 16 मई तक रिपोर्ट देंगे. बैठक में बाल लीला के सदस्यों ने अनुरोध किया कि गुरु गोविंद सिंह कॉलेज के दक्षिणी छोर पर परती पड़ी सात एकड़ जमीन को उन्हें लंगर लगाने के लिए उपलब्ध करायी जाये.
अनुरोध के बाद वैशाली के एसडीओ को गुरु गोविंद सिंह कॉलेज, पटना सिटी के पीछे लगभग सात एकड़ खाली जमीन, जिस पर कूड़ा का डंप यार्ड है, को समतल करते हुए उपयोग के लायक बनाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें