– मकर संक्रांति के बाद जनता से पूछेंगे, क्या करें
– राहुल से मुलाकात पर बोले, नहीं बतायी जाती भीतर की बात
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि उनकी पार्टी का लोजपा व कांग्रेस के साथ गंठबंधन बरकरार रहेगा. इसको लेकर कोई इफ-बट नहीं है. कुछ लोग लोकतंत्र को मिटाने के लिए सांप्रदायिक ताकतों की गोद में खेल रहे हैं. श्री प्रसाद दिल्ली से लौटने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व पुत्र तेजस्वी यादव भी दिल्ली से लौटे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी से गंठबंधन को लेकर हुई भेंट के संबंध में श्री प्रसाद ने कहा कि भीतर की बात थोड़े ही बतायी जाती है. हम भूमिका बांध कर बात करते हैं.
हम बाहर ब्रह्मंड को बांध कर बात नहीं करते. हम पहले से बोल चुके हैं कि हम, लोजपा और कांग्रेस साथ हैं. सब मिल कर काम करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हमारा पंच परमेश्वर बिहार की जनता है. सब बिरादरी सब लोग हमारे मालिक हैं. मकर संक्रांति के बाद हम जनता के पास जायेंगे.
हर बिंदु पर पूछेंगे क्या आदेश है. श्री प्रसाद ने लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के संबंध में कहा कि वह सज्जन व्यक्ति हैं. कभी हमने किसी के खिलाफ नहीं बोला. गंठबंधन पर उन्होंने कभी कुछ नहीं बोला है. लोजपा की जद यू के साथ गंठबंधन की चल रही बातों पर कहा कि नीतीश कुमार का तो कोई वजूद ही नहीं है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा छत पर जनता दरबार लगाये जाने के संबंध में कहा कि यह सब नाटक है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर जाकर हमने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ कुछ नहीं बोला है. मैंने तो उनके बेटे को फोन कर कहा कि आप लोग कैंप में क्यों नहीं आये.