Advertisement
तीन टॉपर, बिट्स पिलानी में किसका होगा नामांकन
पटना : इंटर साइंस में तीन-तीन टॉपर हुए हैं. तीनों ही टाॅपर को एक जैसे अंक प्राप्त हुए हैं. इसमें से एक बायोलॉजी ग्रुप और दो मैथेमेटिक्स ग्रुप से हैं. अब बड़ा सवाल यह है कि इन तीनों में किस छात्र का नामांकन बिट्स पिलानी में होगा. अभी तक समिति कार्यालय ने इस बारे में […]
पटना : इंटर साइंस में तीन-तीन टॉपर हुए हैं. तीनों ही टाॅपर को एक जैसे अंक प्राप्त हुए हैं. इसमें से एक बायोलॉजी ग्रुप और दो मैथेमेटिक्स ग्रुप से हैं. अब बड़ा सवाल यह है कि इन तीनों में किस छात्र का नामांकन बिट्स पिलानी में होगा. अभी तक समिति कार्यालय ने इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. ज्ञात हो कि बिट्स पिलानी में नामांकन हर स्टेट बोर्ड के उस छात्र का होता है, जो इंटर साइंस में टॉपर होता है.
बिट्स पिलानी में एडमिशन को लेकर हर बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के टॉपर फंसते हैं. 2014 में जहां बोर्ड ने इंटर साइंस का टॉपर दानापुर के रवीश कुमार को बताया था. रवीश ने बिट्स पिलानी में नामांकन ले लिया. इसके बाद अंशुमान का नाम टॉपर के रूप में सामने आया. अंशुमान को कम अंक आये थे, इसलिए उसने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था. स्क्रूटनी के बाद उसके अंक बढ़ गये और वह नया टाॅपर घोषित हो गया था.
2015 में भी बदल गया था सीन : 2014 की तरह 2015 में भी इंटर साइंस के टॉपर लिस्ट में बदलाव हुआ. रिजल्ट की घोषणा के समय समस्तीपुर का छात्र विकास कुमा, टाॅपर घोषित किया गया. विकास कुमार ने बिट्स पिलानी में आवेदन भी दे दिया था. लेकिन, रिजल्ट प्रोविजनल था, इस कारण बिट्स पिलानी ने नामांकन पर रोक लगा दी. रिजल्ट निकलने के 15 दिनों के बाद फिर टॉपर बदल गया. इस बार वैशाली के विशाल को टाॅपर घोषित किया गया था. पिलानी में एडमिशन के लिए 30 मई तक आवेदन करना है.
30 मई तक आवेदन करने की अंतिम तिथि
बिट्स पिलानी में स्टेट टॉपर को नामांकन के लिए आवेदन करना पड़ता है. चुकी सारे स्टेट टॉपर को बिट्स पिलानी के पास यह आवेदन देकर टाॅपर होने का दावा करना पड़ता है. इसके लिए टॉपर को 30 मई तक समय दिया जाता है. अगर 30 मई तक बिट्स पिलानी के लिए बिहार बोर्ड का टाॅपर दावा नहीं करेंगे, तो नामांकन नहीं हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement