21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताओं से संबंध का अर्थ राजनीतिक संरक्षण नहीं

पटना : फेसबुक पर दिल की बात में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने रोड रेज की घटना में आदित्य सचदेवा की हत्या को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है. इसकी जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है. इसे भाजपा नेताओं द्वारा औरभाजपा समर्थित मीडिया के पूर्वाग्रह से ग्रस्त वर्ग द्वारा इस तरह प्रचारित किया जा […]

पटना : फेसबुक पर दिल की बात में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने रोड रेज की घटना में आदित्य सचदेवा की हत्या को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है. इसकी जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है. इसे भाजपा नेताओं द्वारा औरभाजपा समर्थित मीडिया के पूर्वाग्रह से ग्रस्त वर्ग द्वारा इस तरह प्रचारित किया जा रहा है, जैसे यह पूरे देश में पहली आपराधिक रोड रेज की घटना है. किसी अभियुक्त का कोई संबंधी अगर किसी सत्तासीन राजनैतिक दल का सदस्य है. इसका यह अर्थ नहीं निकल जाता कि उस अभियुक्त को सरकारी संरक्षण प्राप्त है.
मध्य प्रदेश में एक आइपीएस अधिकारी की बालू माफिया द्वारा सरे आम निर्दयता से हत्या कर दी जाती है. या व्यापम घोटाले में सरकार के संरक्षण में एक एक कर सारे गवाहों को रास्ते से हटा दिया जाता है तो वहां जंगल राज़ का आगाज़ नहीं होता है. झारखंड में जेएमएम नेता की हत्या कर दी जाती है.
तो कुछ नेता दूसरी ओर देखने लगते हैं, क्योंकि उन्हें कानून व्यवस्था लचर नज़र नहीं आती है. झारखंड में ही एक इंजीनियर की हत्या कर दी गयी. तब ना तो भाजपा के नेताओं का तब सोया हुआ ज़मीर जगा और ना भाजपा समर्थित मीडिया को जंगलराज का जुमला याद आया. गुजरात में पटेल आंदोलन में जान माल का भारी नुकसान हुआ, तब भाजपा को कानून व्यवस्था लचर होने का आभास नहीं हुआ. हरियाणा में तो मानवता को तार तार करने वाली घटनाएं हुई. बेवजह आम जनता को मारा पीटा गया, घरों को आग लगा दिया गया.
दिल्ली में में जब छोटे से विवाद पर एक दंत चिकित्सक डॉ नारंग की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी. तब तो राष्ट्रपति को ज्ञापन देने की जरूरत किसी भाजपाई नेता को महसूस नहीं हुई. भाजपा समर्थक कोई सडकों पर नहीं उतरे. पूर्वाग्रह से ग्रसित मीडिया को पूरी सरकार को लताड़ने का कोई कारण नजर ही नहीं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें