17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने किया निरीक्षण

महिला स्पेशल बूथ : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में महिलाओं का दिखा उत्साह पटना : मंगलवार को नक्सलवाद से प्रभावित मसौढ़ी और धनरूआ प्रखंडों में आधी आबादी की ताकत देखने को मिली. दोनों प्रखंडों के दो दो बूथों को महिला स्पेशल के तौर पर विकसित किया गया था. जहां पीठासीन पदाधिकारी से लेकर पी वन पी […]

महिला स्पेशल बूथ : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में महिलाओं का दिखा उत्साह
पटना : मंगलवार को नक्सलवाद से प्रभावित मसौढ़ी और धनरूआ प्रखंडों में आधी आबादी की ताकत देखने को मिली. दोनों प्रखंडों के दो दो बूथों को महिला स्पेशल के तौर पर विकसित किया गया था. जहां पीठासीन पदाधिकारी से लेकर पी वन पी टू और पी थ्री भी महिलाएं ही थीं.
यही नहीं यहां चिकित्सा और सुरक्षा की जिम्मेवारी भी महिलाओं के कंधे पर दिखाई दे रही थी. इन चारों बूथों का निरीक्षण करने डीएम एसके अग्रवाल पहुंचे. उन्होंने मसौढ़ी प्रखंड के 106 उत्क्रमित मिडिल स्कूल, घोरहुआ पूर्वी भाग और 137 पैक्स गोदाम बूथ के साथ ही धनरूआ में 155 मिडिल स्कूल, सांईं पूर्वी भाग और 128 मिडिल स्कूल , वरणी उत्तरी भाग का निरीक्षण किया. यहां महिला मतदाता कर्मचारियों ने डीएम का स्वागत करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने की इस पहल से महिलाकर्मियों का उत्साहवर्धन हुआ है.
गुब्बारे से सजे बूथ के नीचे रेड काॅरपेट पर जाते वोटर
सभी बूथों पर गुलाबी कपड़े और गुब्बारे से सजावट की गयी थी जहां पर गुलाबी वस्त्रों में सजी -धजी महिला मतदान कर्मचारी मतदान प्रक्रिया पूरी करा रही थीं. गुब्बारे से सजे बूथ और रेड काॅरपेट पर जाते वोटर बता रहे थे कि पंचायत चुनाव में इस बार गांव के बूथ भी प्रशासन के फोकस में थे. यहां कुरसियां भी थीं और पीने के पानी के मटके भी थे. कुछ बूथों के अंदर में बच्चों के लिए गुब्बारे और खिलौने भी थे. जहां इसी मुहल्ले के मतदाताओं के बच्चे खेल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें