पटना : जिले में पांचवें चरण के चुनाव प्रचार का शोर रविवार की शाम पांच बजे थम गया. इस चरण में मंगलवार को मसौढ़ी व धनरूआ प्रखंडों के 563 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. मतदान सुबह सात से शाम तीन बजे तक होगा. मतदान के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सभी बूथों पर पुलिस फोर्स साथ ही मतदानकर्मियों की तैनाती भी कर दी गयी है.
मतदाताओं को धमकानेवालों पर नजर : मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान को लेकर सुपर जोनल से लेकर सेक्टर दंडाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है. सुपर जोनल दंडाधिकारी गश्ती दल दंडाधिकारियों पर नजर रखेंगे, जबकि सेक्टर दंडाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदाता बेखौफ होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. मतदाताओं को डराने-धमकानेवाले तत्वों पर उनकी खास नजर रहेगी.
अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर बना नियंत्रण कक्ष : सूचनाओं के प्रसार को लेकर अनुमंडल से लेकर प्रखंड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष में तैनात दंडाधिकारी व पुलिस बल स्ट्राइकिंग फोर्स के रूप में काम करेंगे. नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारी चुनाव संबंधी शिकायतों एवं संवादों को पंजी में दर्ज कर उस पर त्वरित कार्रवाई करेंगे.
200 मीटर की परिधि के बाहर ही लगायेंगे शिविर : सभी उम्मीदवारों को मतदान केंद्र की सीमा से 200 मीटर की परिधि के बाहर ही किसी तरह का शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है. शिविर के तौर पर दो कुरसियां, एक टेबुल तथा ऊपर मामूली छतरी रखी जा सकती है. चुनाव चिह्न से संबंधित बैनर, पोस्टर या झंडा नहीं लगाया जा सकेगा.
क्विक मोबाइल ने किया मार्च : मसौढ़ी. दो दिन बाद मंगलवार को मसौढ़ी व धनरूआ प्रखंडों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा करने के लिए रविवार को मसौढ़ी व धनरूआ प्रखंडों में मसौढ़ी, भगवानगंज, धनरूआ और कादिरगंज थाना क्षेत्रों में क्विक मोबाइल ने मार्च निकाला.
मतदान सामग्री का वितरण : पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को मसौढ़ी व धनरूआ प्रखंडों में पोलिंग पार्टी के बीच मतदान सामग्री व स्पेशल पॉकेट का वितरण किया गया.
खुसरूपुर में मतदाता जागरूकता शिविर : खुसरूपुर. प्रेमयूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन बैकटपुर में किया गया. शिविर को संबोधित करते हुए साहित्यकार रामयतन यादव ने जात-पांत से ऊपर उठ कर स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को वोट देने को कहा. उन्होंने लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की. मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार ने लोगों से कहा कि लोकतंत्र में मत का अधिकार सर्वोपरि है. अपना मत उसे दें, जो आपके सुख- दुख में साथ देता हो.
यहां करें शिकायत
मतदान के दौरान किसी तरह की परेशानी हो, तो जिला कंट्रोल रूम के नंबरों के साथ ही वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी के नंबरों पर भी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.
मसौढ़ी :
वरीय पदाधिकारी – अमरेंद्र कुमार, डीडीसी पटना – 9431818345
नोडल पदाधिकारी – संतोष कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला भू -अर्जन पदाधिकारी पटना – 9572670641
धनरूआ :
वरीय पदाधिकारी – वीरेंद्र कुमार पासवान, अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम – 9934206139
नोडल पदाधिकारी – शिवरंजन, डीसीएलआर, मसौढ़ी – 8544412366
जिला नियंत्रण कक्ष – 2219234, 2219810.