18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु राजद को है लालू प्रसाद का इंतजार

पटना : अब तमिलनाडु राजद को पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद का इंतजार है. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में राजद ने दो उम्मीदवारों को खड़ा किया है. इसमें प्रतिष्ठित मदुरै पश्चिम की सीट भी है. दोनों प्रत्याशियों को राजद का चिह्न मिल गया है. अब उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव प्रचार में आने का इंतजार है. अब […]

पटना : अब तमिलनाडु राजद को पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद का इंतजार है. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में राजद ने दो उम्मीदवारों को खड़ा किया है. इसमें प्रतिष्ठित मदुरै पश्चिम की सीट भी है.
दोनों प्रत्याशियों को राजद का चिह्न मिल गया है. अब उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव प्रचार में आने का इंतजार है. अब तक चार राज्यों के चुनाव में लालू प्रसाद का चुनावी दौरा नहीं हो पाया है. अब तमिलनाडु की बारी है. पार्टी के प्रधान महासचिव एसएम कमर आलम ने बताया कि दोनों सीटों पर पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी. लेकिन, वह यह नहीं बता पा रहे कि लालू प्रसाद का चुनाव प्रचार में वहां जायेंगे या नहीं. बिहार में महागंठबंधन के सहयोगी जदयू ने भी अपने उम्मीदवार तमिलनाडु में खड़े किये हैं. जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार अपने दल के उम्मीदवारों के समर्थन में केरल प्रचार करने गये हैं. अब राजद नेता और कार्यकर्ताओं को अपने अध्यक्ष का इंतजार है.
जानकार बताते हैं कि राजद ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में दमखम से उतरने का ऐलान किया था. उम्मीदवार देने के साथ ही लालू प्रसाद के चुनावी दौरे की भी बात कही गयी थी.
खुद लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से मोदी विरोध अभियान शुरू करने की घोषणा की थी. पटना में संपन्न राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद उनके देश की यात्रा पर निकलने का जोर शोर से एलान किया गया था. राजद ने पश्चिम बंगाल, असम की दो-दो सीटों पर अपने उम्मीदवार तो उतारे लेकिन स्टार प्रचारक के रूप में अध्यक्ष लालू प्रसाद की चुनावी सभाएं नहीं हुई. पार्टी के दूसरे नेता इस मामले में बचाव की मुद्रा में हैं. उनका कहना है कि चुनाव में कहां जायेंगे या नहीं जायेंगे, यह तो राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद तय करते हैं. लेकिन, भीषण गरमी और हाल के दिनों में स्वास्थ्य समस्या को देखते हुए ही वह चुनाव प्रचार में नहीं जा पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें