पटना : राज्य में जून से सभी निबंधन कार्यालयों में जमीन की ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू हो जायेगी. सभी 123 निबंधन कार्यालयों में जमीन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का काम शुरू हो जायेगा. पूरे राज्य में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा की शुरुआत से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक विभागीय प्रधान सचिव केके पाठक ने शनिवार को अपने कार्यालय में की.
उन्होंने बैठक में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को पूरी मुस्तैदी से लागू करने से जुड़े आदेश दिये. नयी व्यवस्था के लागू होने के बाद से कातिब और बिचौलियों के भरे फॉर्म पर रजिस्ट्री को पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा.