तख्त साहिब के विवाद में नया मोड़
पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों व जत्थेदार के बीच शुक्रवार को हुए समझौते की खबर मिलने के साथ शनिवार को सेवादारों व संगतों में आक्रोश पनप गया.
तख्त साहिब में शनिवार को एकत्रित सेवादार व संगत समझौता को नहीं मानते हुए हंगामा व प्रदर्शन भी किया. संगत का कहना है कि जब हुकूमनामा जारी हुआ, उस समय संगत व पंज प्यारों की बैठक हुई, जबकि समझौते के समय में संगत व पंज प्यारो से रायशुमारी नहीं की गयी. इस परिस्थिति में धर्म मर्यादा को कायम रखने के लिए समझौता मान्य नहीं होगा.
समझौता अकेले में क्यों
इधर, पंज प्यारों ने भी बैठक की, जिसमें जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह, मुख्य ग्रंथी भाई रजिंदर सिंह, वरीय मीत ग्रंथी बलदेव सिंह, मीत ग्रंथी दिलीप सिंह व ग्रंथी गुरुदयाल सिंह शामिल हुए.
बैठक में जत्थेदार से पंज प्यारो ने पूछा कि जब हुकूमनामा जारी हुआ, तो हमलोगों के हस्ताक्षर से, फिर समझौता अकेले क्यों. इस पर जत्थेदार ने कहा कि दवाब में समझौता कराया गया है. हालांकि, पंज प्यारों की बैठक के संबंध में जत्थेदार ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
इधर, सेवादार समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष सरदार त्रिलोक सिंह निषाद व सरदार लक्ष्मण सिंह समेत अन्य सिखों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि जब घटना संगत के सामने घटी है, ऐसे में समस्या का समाधान भी संगत के सामने होना चाहिए, जो नहीं हुआ.
आक्रोशित सेवादारों व संगतों ने अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी के रूप में नियुक्त ज्ञानी प्रताप सिंह की सेवा कायम रखने के फैसले का भी विरोध किया.
विरोध कर रहे संगतों का कहना था कि पूरा घटनाक्रम नियुक्ति को लेकर हुआ है, तो इस परिस्थिति में उनकी सेवा बहाल रखने के बाद समझौता क्यों. इतना ही नहीं समझौता तख्त साहिब परिसर में नहीं होकर किसी निजी मकान में किया गया, जो तख्त की मर्यादा के खिलाफ है.
बताते चलें कि शुक्रवार को पंजाब से आयी पांच सदस्यीय शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सुखदेव सिंह गौड़, राजेंद्र सिंह मेहता, करनैल सिंह पंजाैली, सतवीर सिंह व निर्मल सिंह की पहल पर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह गांधी, महासचिव सरदार चरणजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष आरएस जीत, कनीय उपाध्यक्ष महाराजा सिंह सोनू व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा के साथ सदस्य सरजिंदर सिंह व गुरेंद्रपाल सिंह की उपस्थिति में जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह से समझौता कराया गया था.
पुलिस करेगी अपना काम
इधर, पुलिस का कहना है कि चौक थाना में कांड संख्या 7/14 दिनांक 07/01/2014 में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस अपना काम करेगी.