पटना : राजधानी पटना में हुए एक भीषण सड़क दुर्घटना में 18 से ज्यादा लोग घायल हो गये. मामला पटना से सटे फतुहा के पितांबरपुर इलाके का है. घटना फोर लेन सड़क पर शुक्रवार की सुबह हुई है. बस और ट्रक की इस टक्कर में बस में सवार 18 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा गया है.
तीन की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक घायलों में तीन लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है. हजारीबाग से आ रही बस को पटना से जा री गिट्टी लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ स्थानीय लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी की आस पास के गांवों में इसकी आवाज सुनाई दी. कुछ लोगों का कहना है कि उसमें से कई यात्री ज्यादा देर तक नहीं जिंदा रह पायेंगे. हालांकि पुलिस ने समय पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है.