Advertisement
चल रही थी कुर्की, बीच में ही स्टे ऑर्डर आ गया
पाटलिपुत्रा एक्जॉटिका. बिल्डर के वकील ने पुलिस को सौंपी कुर्की रोकने के न्यायालय के आदेश की कॉपी 11 बजे कुर्की की शुरुआत हुई और 12:45 बजे वकील स्टे ऑर्डर लेकर आ गये. पटना : इश्तेहार की तय सीमा के अंदर बिल्डर अनिल सिंह के हाजिर नहीं होने के बाद पटना पुलिस की टीम ने बुधवार […]
पाटलिपुत्रा एक्जॉटिका. बिल्डर के वकील ने पुलिस को सौंपी कुर्की रोकने के न्यायालय के आदेश की कॉपी
11 बजे कुर्की की शुरुआत हुई और 12:45 बजे वकील स्टे ऑर्डर लेकर आ गये.
पटना : इश्तेहार की तय सीमा के अंदर बिल्डर अनिल सिंह के हाजिर नहीं होने के बाद पटना पुलिस की टीम ने बुधवार को एक्जिबिशन रोड स्थित पाटलिपुत्रा एक्जॉटिका होटल की कुर्की-जब्ती करनी शुरू कर दी. यह प्रक्रिया पौने दो घंटे ही चली थी कि बिल्डर के अधिवक्ता कौशल कुमार ने पुलिस को कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया को रोकने के न्यायालय के आदेश की कॉपी सौंप दी. इसके बाद पुलिस ने यह प्रक्रिया रोक की और जमा किये गये सामान को वापस कर दिया.पुलिस ने उस समय तक ग्राउंड फ्लोर से लेकर पांचवें फ्लोर तक के सामान को बाहर निकाल कर जमा कर लिया था.
दस बजे पहुंची पुलिस, 11 बजे कुर्की शुरू : मंगलवार को 11 बजे दिन में इश्तेहार साटा गया था और उसके 24 घंटे बाद ही कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया होती है. बुधवार सुबह दस बजते ही पुलिस की टीम होटल परिसर में पहुंच गयी थी. टाउन डीएसपी कैलाश प्रसाद, गांधी मैदान थानाध्यक्ष निखिल कुमार, पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद काफी संख्या में पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गये थे.
11 बजते ही कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. सबसे पहले रिसेप्शन काउंटर, कंप्यूटर, कुरसी, टेबुल, सोफा, टेलीफोन सेट, पीतल का गमला, दीवाल घड़ी, कंप्यूटर कीबोर्ड, कॉफी मशीन, सजावट के लिए रखे गुलदान आदि को समेटना शुरू कर दिया. सभी सामान को होटल के परिसर में ही गेट के समीप जमा किया जाने लगा. रिसेप्शन काउंटर हॉल में सामान समेटने के बाद पुलिस टीम ने पहले, दूसरे से लेकर पांचवें फ्लोर तक रखे सामानों को उठा-उठा कर बाहर निकालना शुरू कर दिया.
12.45 बजे रुक गयी कुर्की-जब्ती : 12.45 बजे बिल्डर के अधिवक्ता वहां पहुंचे और उन्होंने बताया कि कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया को न्यायालय ने रोक दिया है. उन्होंने आदेश की एक प्रति भी पुलिस को सौंपी. पुलिस ने तुरंत ही कुर्की-जब्ती को रोक दिया. पुलिस ने एक जब्ती सूची भी बना ली थी. इसके बाद न्यायालय के आदेश की प्रति को देख पुलिस ने सारे सामान को होटल प्रशासन को वापस कर दिया. होटल के कर्मचारियों ने उन सामान को फिर से उसी स्थान पर रख दिया, जहां से उठाया गया था. इसके बाद पुलिस टीम वहां से लौट गयी. हालांकि कुछ पुलिस कर्मियों को वहां पर निगरानी के लिए छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement