Advertisement
18 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार
बिहटा. बुधवार को राघोपुर मुसहरी में शराब की बिक्री की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने बिहटा पुलिस के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें 18 लीटर देशी शराब और आठ किलो जावा महुआ के साथ युवक दशरथ मांझी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. वहीं शास्त्रीनगर पुलिस ने राजवंशीनगर में शराब पी रहे गाड़ी […]
बिहटा. बुधवार को राघोपुर मुसहरी में शराब की बिक्री की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने बिहटा पुलिस के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें 18 लीटर देशी शराब और आठ किलो जावा महुआ के साथ युवक दशरथ मांझी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. वहीं शास्त्रीनगर पुलिस ने राजवंशीनगर में शराब पी रहे गाड़ी चालक बबलू को गिरफ्तार किया है.
टिकट लेते समय भी मिलेगी जानकारी
एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन टिकट लेते समय भी लोगों को शराबबंदी की जानकारी दी जायेगी. इसको लेकर काम चल रहा है और बहुत जल्द यह सुविधा शुरू कर दी जायेगी. एयरलाइंस प्रबंधकों से भी इसको लेकर चर्चा की गयी है.
पटना : शराबबंदी को लेकर एयरपोर्ट पर मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद बुधवार को जांच टीम को परिसर में तैनात कर दिया गया है. टीम बाहर से आने वाले यात्रियों पर रखेगी और जिनके ऊपर शक होगा उनकी जांच की जायेगी.
जांच में जो दोषी पाये जायेंगे, उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जायेगा. शराब पीने वालों की जांच के लिए दो दिनों के भीतर ब्रेथ एनालाइजर जांच दल के पास पहुंच जायेगा. परिसर में पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है और पैंपलेट भी बनवाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement