Advertisement
1700 आयीं शिकायतें 1300 लोगों को जेल
पूर्ण शराबबंदी का एक महीना पूरा पटना : राज्य में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा हुए 5 मई को एक महीने पूरे हो रहे हैं. इसी के साथ राज्यभर में नयी उत्पाद एवं मद्य निषेध नीति, 2016 को पूरी तरह से लागू हुए भी एक महीने पूरे हो गया. इस बेहद सख्त नीति के तहत व्यापक […]
पूर्ण शराबबंदी का एक महीना पूरा
पटना : राज्य में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा हुए 5 मई को एक महीने पूरे हो रहे हैं. इसी के साथ राज्यभर में नयी उत्पाद एवं मद्य निषेध नीति, 2016 को पूरी तरह से लागू हुए भी एक महीने पूरे हो गया. इस बेहद सख्त नीति के तहत व्यापक स्तर पर कार्रवाई हुई. इस दौरान पूरे राज्य में शराब की पाबंदी को बरकरार रखने के लिए व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गयी है.
एक महीने के दौरान शराब पीने से लेकर इसका अवैध कारोबार करने वाले 1300 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें महज 264 को ही जमानत मिली है. पुलिस महकमे के साथ-साथ उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग दोनों ने मिलकर राज्यभर में ताबातोड़ छापेमारी करने से लेकर व्यापक अभियान चलाया है. इस दौरान कई स्तर पर व्यापक फेर-बदलाव या नये तरीके से सख्ती लागू की गयी है. राज्य से उत्पाद सामग्री लेकर गुजरने वाली सभी गाड़ियों में डिजिटल लॉक लगाये जाने और इसकी ऑनलाइन ट्रैकिंग करने का काम शुरू किया गया है. इससे इस नये उत्पाद कानून की सख्ती का अंदाजा लगाया जा सकता है. राजधानी के बड़े होटलों में छापेमारी की गयी, जिसमें 10 बड़े व्यवसायी और कुछ नामचीन लोग भी गिरफ्तार हुए. शराबबंदी अभियान की चपेट में कुछ विधायक और माननीय भी आये.
अब तक इतनी कार्रवाई
छापेमारी 19 हजार 76
एफआइआर दर्ज 1500 (768 मुकदमा उत्पाद और 732 मुकदमा पुलिस ने किया दर्ज)
अवैध देसी जब्त 39139 लीटर
विदेशी जब्त 15418 ली
स्पिरिट 14986 ली
बीयर 889 ली
चूलाई शराब 6693 ली
महूआ 374 क्विंटल
ताड़ी 1695 ली
1700 शिकायतें: उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ लोगों से सूचना प्राप्त करने के लिए टॉल-फ्री नंबर शुरू कर रखा है. एक महीने में करीब 1700 शिकायतें इस पर आ चुकी हैं, जिसमें 1600 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है. करीब 100 शिकायतों पर अभी छानबीन चल रही है. सबसे ज्यादा शिकायतें पटना, अरवल, गया, वैशाली, समस्तीपुर जिलों से आयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement