Advertisement
संतों के सहयोग से चल रहा विकास कार्य
शताब्दी गुरुपर्व. योजनाएं लेने लगीं मूर्त रूप तख्त साहिब में भूमिगत पार्किंग व हरियाली की व्यवस्था होगी पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में शताब्दी गुरुपर्व को लेकर देश-विदेश के कार सेवा वाले संतों के सहयोग से चल रहा विकास कार्य अब मूर्त रूप […]
शताब्दी गुरुपर्व. योजनाएं लेने लगीं मूर्त रूप
तख्त साहिब में भूमिगत पार्किंग व हरियाली की व्यवस्था होगी
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में शताब्दी गुरुपर्व को लेकर देश-विदेश के कार सेवा वाले संतों के सहयोग से चल रहा विकास कार्य अब मूर्त रूप ले रहा है. हालांकि, आनेवाले दो से तीन महीनों के अंदर भवन निर्माण व भूमिगत पार्किंग समेत अन्य विकास कार्य फाइनल हो जायेंगे.
तख्त साहिब की मर्यादा व ऐतिहासिकता कायम रखते हुए मास्टर प्लान के तहत विकास योजनाओं को मूर्त रूप देने का काम शुरू किया गया है. इसमें तख्त के दरबार साहिब के नवीनीकरण, सौंदर्यीकरण, बाहर में पार्क व भूमिगत पार्किंग निर्माण कार्य अब मूर्त रूप ले रहा है. निर्माण कार्य बर्मिघम वाले गुरु नानक सेवक निष्काम जत्था के प्रमुख भाई मोहिंदर सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है. निर्माण के दरम्यान भूमिगत पार्किंग के साथ परिसर के चारों तरफ डीलक्स आवास का निर्माण, अंडरग्राउंड पार्किंग व हरियाली की सुविधा होगी.
इसी प्रकार गुरुद्वारा कंगन घाट में भी विकास कार्य चल रहा है, जबकि बाड़े की गली में आधुनिक सुविधाओं से सजे 100 कमरों का निर्माण कार्य केडिया भवन में किया जा रहा है. बताते चलें कि पांच जनवरी, 2017 को तख्त साहिब में आयोजित होनेवाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाश उत्सव में लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे. इसके पहले ही विकास योजानाएं मूर्त रूप लेंगी.
चौड़ीकरण को लिखा पत्र
प्रबंधक कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने बाड़े गली के पश्चिम क्षेत्र के चौड़ीकरण कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र सिंह को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि चौड़ीकरण होने से संगत को परेशानी नहीं होगी.
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि शताब्दी गुरुपर्व को लेकर विभागों व प्रबंधक कमेटी के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी. बैठक में पथ निर्माण विभाग, बिजली विभाग, नगर निगम व पर्यटन विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा कराये जा रहे विकास कार्य की समीक्षा की जायेगी. साथ ही प्रबंधक कमेटी के लोगों से रायशुमारी कर तैयारियों पर भी चर्चा की जायेगी. एसडीओ के अनुसार यह बैठक एक सप्ताह के अंदर बुलायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement