18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर हुआ प्यार, तो पुलिस ने थाने में करायी शादी

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के गोविंदपुर में रहनेवाले आइटीआइ व ग्रेजुएट बेरोजगार युवक को फेसबुक के माध्यम से मनेर की एक लड़की से दोस्ती करना काफी महंगा पड़ गया . कॉलेज के साथी और फिर घंटों फेसबुक चैटिंग फिर दोस्ती और फिर मिलने का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि दोनों एक- दूसरे के होने का दम […]

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के गोविंदपुर में रहनेवाले आइटीआइ व ग्रेजुएट बेरोजगार युवक को फेसबुक के माध्यम से मनेर की एक लड़की से दोस्ती करना काफी महंगा पड़ गया . कॉलेज के साथी और फिर घंटों फेसबुक चैटिंग फिर दोस्ती और फिर मिलने का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि दोनों एक- दूसरे के होने का दम भरने लगे.
फेसबुक प्रेमिका से संबंध बना कर मस्ती करना उस वक्त काफूर हो गया जब लड़की शादी का दबाव बनाने लगी . शादी से इनकार करने पर लड़की प्रेमी को थाने तक घसीट लायी और फिर पुलिस की मौजूदगी में दोनों की शादी हुई. दोनों एक ही कॉलेज के स्टूडेंट थे, जिससे दोनों एक- दूसरे के फेसबुक से अटैच हो गये .
जानकारी के मुताबिक मनेर की रहनेवाली युवती पूनम कुमारी (पिता महेश कुमार सिंह) का गोविंदपुर , वाल्मी फुलवारीशरीफ के एक लड़के आदित्य (पिता शंकर प्रसाद विश्वकर्मा) से प्यार हो गया . आदित्य के कहने पर पूनम उससे कॉलेज में मिलने- जुलने लगी .
फिर दोनों मर्यादा की सीमा कब लांघ गये पता ही नहीं चला . इसके बाद पूनम प्रेमी आदित्य पर शादी करने का दबाव बनाने लगी , तो वह मुकरने लगा . बार- बार शादी के नाम पर वह पूनम से कन्नी काट लेता, तो कभी कोई -न -कोई बहाना बना कर टाल देता . पूनम ने सारी जानकारी अपने परिजनों को दी और आदित्य के खिलाफ फुलवारीशरीफ थाने में यौनशोषण करने का मामला दर्ज करा दिया .
दारोगा मोहन कुमार ने बताया कि लड़की की शिकायत पर लड़के के परिजनों को थाने बुलाया गया . काफी समझाने पर दोनों के परिजनों की रजामंदी से थाना के मंदिर में ही शादी करा दी गयी . दोनों को पुलिसकर्मियों ने ही आशीर्वाद देकर दोनों के सुखमय जीवन की कामना की और मिठाइयां भी बांटी़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें