पटना: बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने दो करोड़ 14 लाख के गबन के मामले में फरार नैयर खुर्शीद के घर की कुर्की कर सारा सामान जब्त कर लिया. न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने दंडाधिकारी की देख-रेख में शुक्रवार को पुलिस एक्जिबिशन रोड के सूर्य विहार अपार्टमेंट में स्थित नैयर खुर्शीद के घर पहुंची और कुर्की की कार्रवाई की.
बताया जाता है कि उनके खिलाफ बुद्धा कॉलोनी थाने में 30 नवंबर को मामला दर्ज किया गया था.
खुर्शीद पर यह आरोप था कि उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर अपने संस्थान का दो करोड़ 14 लाख रुपये का हिसाब नहीं दिया था. मामले को सही पाये जाने के बाद खुर्शीद ने संस्थान के अधिकारियों को रकम लौटाने को कहा था. इस बाबत उन्होंने 32 लाख का चेक भी दिया, लेकिन उक्त चेक को स्टॉप पेमेंट करवा दिया. बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने इसकी पुष्टि की.