पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. पुलिस प्रशासन के साथ रेल पुलिस भी काफी सतर्कता के साथ अवैध शराबों की तस्करी और इसे ले जाने और ले आने वाले लोगों पर निगाह रख रही है. इसी क्रम में पटना रेल पुलिस ने सोमवार की देर रात डिब्रुगढ़-राजधानी एक्सप्रेस के ट्रेन उपाधीक्षक भाग चंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक भाल चंद्र शर्मा दो बोतल शराब के साथ पकड़े गये हैं. ट्रेन उपाधिक्षक पर बिहार सरकार की नयी उत्पाद नीति के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.
ट्रेन उपाधीक्षक ने बताया साजिश
भाल चंद्र शर्मा हरियाणा के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने आपको पूरी तरह निर्दोष बताते हुए इसे किसी की साजिश करार दिया है. शर्मा ने बताया कि गत दस सालों से वह राजधानी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों में ड्यूटी करते हुए वह ट्रेन सुपरिटेंडेंट बने हैं. शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि वह अपने पूरे जीवन में कभी शराब को हाथ नहीं लगाया. किसी ने दुश्मनी निकालने के लिए उनके बैग में शराब की बोतलें रख दी होगी.
पैंट्री कार में रेल पुलिस ने मारा था छापा
आरोपित ट्रेन उपाधीक्षक ने बताया कि उनके सेवानिवृत होने में मात्र पांच महीने शेष हैं. उन्हें किसी साजिश के तहत फंसाया गया है. गौरतलब हो कि हाल में पटना रेल पुलिस ने कई ट्रेनों में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद कर चुकी है. नार्थ इस्ट से आने वाली ट्रेनों में शराब काफी मात्रा में पकड़ी गयी है.