Advertisement
डिब्रूगढ़ राजधानी का उप ट्रेन अधीक्षक शराब के साथ गिरफ्तार
पटना : शराबबंदी के बाद पासिंग ट्रेनों में लगातार यात्रियों के पीने और पकड़े जाने की बात तो सामने आ रही थी, सोमवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब डिब्रूगढ़ राजधानी में उप ट्रेन अधीक्षक के पास से ही शराब बरामद कर ली गयी. उनके पास से दो बोतल शराब बरामद की गयी. […]
पटना : शराबबंदी के बाद पासिंग ट्रेनों में लगातार यात्रियों के पीने और पकड़े जाने की बात तो सामने आ रही थी, सोमवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब डिब्रूगढ़ राजधानी में उप ट्रेन अधीक्षक के पास से ही शराब बरामद कर ली गयी. उनके पास से दो बोतल शराब बरामद की गयी. पटना जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल डिब्रूगढ़ से दिल्ली जाने वाली राजधानी ट्रेन संख्या 12423 सोमवार की रात 9.50 बजे पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पहुंची. इस दौरान पटना जीआरपी द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान ट्रेन के उप अधीक्षक भाग चंद्र शर्मा नशे की हालत में मिले. उनके मुंह से शराब की स्मैल आ रही थी. इस पर जीआरपी ने उसे गिरफ्तार किया और उसका बैग चेक किया.
इस पर दो बोतल शराब बरामद की गयी. इसमें एक बोतल रॉयल स्टैग मिली जो आधे से ज्यादा पी जा चुकी थी. वहीं एक फुल बोतल ऑफिसर च्वाइस बरामद की गयी. जीआरपी ने तत्काल उन्हें गिरफ्तार किया और जीआरपी लॉकअप में डाल दिया. जीआरपी ने शराब जब्त कर ली है. उनके खिलाफ कांड संख्या 102/16 के तहत 47 एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
मेडिकल के बाद भेजा
उप ट्रेन अधीक्षक को गिरफ्तार करने के बाद जीआरपी उसका मेडिकल करायेगी. मेडिकल रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे जेलभेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement