जमीन पर कब्जे को लेकर हुए हंगामे में पुलिस ने की थी महिला से बदसलूकी का मामला
एसएसपी ने जांच में डीएसपी पर लगाये गये आरोप को सही पाया
बिल्डर के छह गुर्गे पकड़े गये
पटना : एक्जीबिशन रोड में मंदिर की जमीन पर कब्जे को लेकर हुए हंगामे व उपद्रव की घटना के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बिल्डर अनिल सिंह के छह गुर्गों को पकड़ लिया.
इन सभी को पटना व वैशाली के कई ठिकनों पर छापेमारी कर पकड़ा गया है. इसके साथ ही महिला से दुर्व्यवहार के मामले में डीआइजी केंद्रीय शालीन के निर्देश पर एसएसपी मनु महाराज ने खुद जांच की और डीएसपी टाउन कैलाश प्रसाद को दोषी पाया और कार्रवाई की अनुशंसा की. वहीं उनके साथ रहे दोनों कांस्टेबलों परवेज अंसारी व शेखर कुमार को निलंबित कर दिया गया है. गुरुवार को ही गांधी मैदान थाने में बिल्डर व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी.
शुक्रवार को एक गुर्गे को पुलिस टीम ने देर रात पकड़ा. फिर उसकी निशानदेही पर अन्य लोगों को पकड़ा गया. इसके साथ ही उसके पुराने मामलों में पुलिस ने कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया में भी तेजी ला दी है. महिला से दुर्व्यवहार की बात सामने आने के बाद डीआइजी शालीन ने पूरे प्रकरण की जांच करने का जिम्मा एसएसपी मनु महाराज को दिया और एसएसपी ने जांच में मामले को सही पाया. उक्त महिला के बेटे को पकड़ने के दौरान डीएसपी व उनके साथ रहे कांस्टेबल ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. डीआइजी शालीन ने बताया कि जांच में एसएसपी ने डीएसपी द्वारा किये गये दुर्व्यवहार को सही पाया है.
उधर हंगामा, उपद्रव करने के दौरान पकड़े गये सात स्थानीय लोगों को बांड भरवा कर पुलिस ने शुक्रवार को छोड़ दिया.पटना : मंदिर की जमीन पर कब्जा करने गये बिल्डर के गुर्गें और स्थानीय लोगों में हुई भिडंत में महिलाआें के साथ किये गये अभ्रद व्यवहार के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहु ने बताया कि गुरुवार को टाउन डीएसपी कैलाश प्रसाद व उनके बॉडीगार्ड द्वारा महिला के साथ बल प्रयोग किया गया, जो अनुचित है. घटनास्थल पर महिला कांस्टेबल नहीं थी. डीएसपी व उनके बॉडीगार्ड द्वारा महिला से खींचतान की गयी, जो पूरी तरह से अमानवीय है. ऐसे में इनके खिलाफ डीजीपी को पत्र लिखकर मामले में त्वरित जांच कराने की मांग की गयी है.