23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल से मिले मांझी, जल संकट व अगलगी पर की चर्चा

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने राज्यपाल रामनाथ कोविंद से गुरुवार को राजभवन में जाकर मुलाकात की. उन्होंने प्रदेश में हो रहे जल संकट और अगलगी की घटनाओं की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट किया. उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य की जनता गंभीर जल […]

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने राज्यपाल रामनाथ कोविंद से गुरुवार को राजभवन में जाकर मुलाकात की. उन्होंने प्रदेश में हो रहे जल संकट और अगलगी की घटनाओं की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट किया. उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य की जनता गंभीर जल संकट और अगलगी की घटनाओं से जूझ रही है, वहीं दूसरी तरफ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी के नाम पर बयानबाजी कर फर्जी आमंत्रण मंगवा रहे हैं.
साथ ही खुद से आयोजित कार्यक्रमों के नाम पर अपनी पीठ थपथपाने के लिए दूसरे राज्यों के भ्रमण पर जा रहे हैं. जीतन राम मांझी ने कहा कि अगलगी के नाम पर सरकार ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए कब खाना बनेगा उसका समय तय कर दिया है.
ऐसा कानून बनाया गया है कि यदि दिन के नौ बजे के बाद किसी ने खाना बनाया तो उसको दो साल की सजा होगी, जबकि सरकार को चाहिए था कि उन तमाम फूस के घरों को पक्का का कर दिया जाये. उन्होंने ताड़ी प्रतिबंध पर ऐतराज जताते हुए कहा कि सरकार शराबबंदी के नाम पर सूबे के ताड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों को परेशान कर रही है और वह तमाम लोग जो ताड़ के पेड़ के आसपास भी दिखायी दे रहे हैं, उन्हें जेल भेज दिया जा रहा है. जीतन राम मांझी ने इन मामलों पर राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की अपील की है.
नहीं छीन सकता कोई आरक्षण
जीतन राम मांझी ने आरक्षण की एक बार फिर वकालत की है. राजभवन से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि एक अखबार ने खबर प्रकाशित कर दी कि मांझी जी आरक्षण खत्म करना चाहते हैं, जबकि वह खुद आरक्षण की उपज हैं.
मांझी ने कहा कि अगर बाबा साहब भीम राव आंबेडकर का आरक्षण सूत्र नहीं होता तो आज आप भी जीतन राम मांझी जैसे दलित मजदूर के पुत्र का इंटरव्यू नहीं लेते. जबतक देश में सामाजिक और शैक्षणिक समानता नहीं हो जायेगी, तबतक मांझी के जीते जी कोई आरक्षण नहीं छिन सकता और न ही कोई आरक्षण में बदलाव कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें