Advertisement
ह्रीं महालक्ष्म्यै नम: के जप से पूरी होगी मनोकामना
पटना : ह्रीं महालक्ष्म्यै नम: के जप से जीवन की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यदि इस मंत्र का जप एक वर्ष तक प्रतिदिन नियमित तरीके से किया जाये, तो व्यक्ति के चरित्र का विकास होता है. साथ ही सभी मनोकामना की प्राप्ति होती है. प्रतिदिन छह माला का जप करने से एक वर्ष में […]
पटना : ह्रीं महालक्ष्म्यै नम: के जप से जीवन की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यदि इस मंत्र का जप एक वर्ष तक प्रतिदिन नियमित तरीके से किया जाये, तो व्यक्ति के चरित्र का विकास होता है. साथ ही सभी मनोकामना की प्राप्ति होती है. प्रतिदिन छह माला का जप करने से एक वर्ष में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है. आर्थिक उन्नति होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. ये कहना है आचार्य अरुण कुमार का. वे गुरुवार को ज्योतिष काउंसेलिंग में बोल रहे थे.
पूछे गये सवाल
इस वर्ष नौकरी मिलेगी या नहीं? कुणाल, मुंगेर
मेष लग्न और तुला राशि है. राहु में चंद्रमा की दशा है. इससे नौकरी में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है. 12 सितंबर 2017 के बाद राहु में मंगल की दशा लगेगी. इस बीच नौकरी का योग है. मंगल छठे भाव यानि नौकरी भाव में बैठा है, उसमें नौकरी का पूर्ण योग है. लक्ष्मी जी के मंत्र का जप करें. शीघ्र नौकरी के योग बनेंगे.
शादी में देरी हो रही है उपाय बतायें. अमित, पटना
कर्क लग्न की कुंडली है. दांपत्य भाव का स्वामी शनि अपने से पीछे होकर बैठा है. इससे विवाह प्रतिबंधक सूर्य और बुध के साथ बैठा है. इससे शादी-ब्याह में बाधा उत्पन्न हो रही है. 25 मई से सूर्य में केतु की दशा लगेगी. इसके बाद शादी के योग लग रहे हैं. इस वर्ष के अंत तक शादी हाे जायेगी. शुभ विवाह के लिए पत्नी मनोरमां देहिं … से संपुटित करा कर दुर्गा पाठ करें. शीघ्र विवाह होगा. बेहतरी के मोती, जरकन और जमुनिया धारण करें.
नौकरी में प्रोन्न्ति कब तक होगी? शैलेंद्र, पटना
मकर लग्न है और तुला राशि है. 24 जून से भाग्येश में कर्मेश की दशा शुरू होगी, जो प्रोन्नति देने वाली होगी. कुंडली में मदन गोपाल योग का सृजन हो रहा है. इससे आर्थिक उन्नति होगी. चार फरवरी 2017 से एम मई तक विवाह के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य पर ध्यान दें.
मानसिक परेशानी बनी हुई है? आनंद सिंह, वाराणसी
कुंभ लग्न की कुंडली है. वर्तमान में अष्टमेश बुध अस्त बैठा है. इससे परिस्थितियां विपरीत बनी हुई हैं. साथ ही राहु की दशा चल रही है, जो 2 फरवरी 2017 तक रहेगी. इसके बाद 24 अगस्त 2017 से बेहतर समय शुरू होगा. इस दौरान सारे सोचे काम पूरे होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement