पटना: सर्द पछिया हवा चलने से पूरे सूबे में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गुरुवार को बारिश होने से पटना का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया और मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा.
इसके मद्देनजर पटना के सभी स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. डीएम एन सरवन कुमार ने यह निर्देश दिया. पहले नौ जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश था. 13 जनवरी को मौसम के आकलन के बाद निर्णय लिया जायेगा.