पटना: समता मंच ने के बैनर तीन राजनीतिक पार्टियां एकजुट होकर बिहार में लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़े करेंगी. लोक आवाज दल, लोकतांत्रिक समता दल व समता पार्टी ने मिल कर चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
समता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शंभुशरण श्रीवास्तव, लोकतांत्रिक समता दल के अध्यक्ष पीके सिन्हा व मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस व जदयू को छोड़ कर किसी भी दल से तालमेल करने को तैयार हैं. राष्ट्रीय स्तर पर समता मंच के संगठन का स्वरूप विगत वर्ष 23 अक्तूबर को दिल्ली के विश्व युवा केंद्र में गठित किया जा चुका है.
इसमें अभी तीन ही पार्टियां हैं. पीके सिन्हा को मंच का राष्ट्रीय प्रवक्ता, मिथिलेश कुमार सिंह को संयोजक व संजय कुशवाहा को सह संयोजक मनोनीत किया गया है.