Advertisement
पति पत्नी के लिए व पत्नी पति के लिए मांग रहें हैं वोट
मसौढ़ी : धनरूआ दक्षिणी पूर्वी भाग 24 महिला अनारक्षित सीट से चुनाव लड़ रही पूनम देवी क्षेत्र में अपने लिए लोगों से वोट मांग ही रही है. साथ ही अपने गृह पंचायत मोरियावा से मुखिया के लिए चुनाव लड़ रहे अपने पति रंजन कुमार के लिए भी लोगों से समर्थन मांगने से नहीं हिचकिचा रही […]
मसौढ़ी : धनरूआ दक्षिणी पूर्वी भाग 24 महिला अनारक्षित सीट से चुनाव लड़ रही पूनम देवी क्षेत्र में अपने लिए लोगों से वोट मांग ही रही है. साथ ही अपने गृह पंचायत मोरियावा से मुखिया के लिए चुनाव लड़ रहे अपने पति रंजन कुमार के लिए भी लोगों से समर्थन मांगने से नहीं हिचकिचा रही है.
इनका साथ निवर्तमान मुखिया सह पुनम की सास व ससुर बखूबी निभा रहे हैं. मंगलवार को धनरूआ,मोरियावा व देवधा पंचायत के दर्जनों गांवों में घुम-घुम कर अपने लिए लोगों से समर्थन मांगा. इस दौरान पूनम ने कहा कि राजनीति में आना भले ही मेरे लिए नया है, लेकिन मेरे घर के अन्य सदस्यों का इस क्षेत्र में पहले से ही लगाव रहा है. इस कारण लगातार तीन बार से मोरियावा पंचायत के मुखिया पद पर मेरे ससुर व सास का कब्जा बरकरार है.
क्षेत्र के लोगों का पूरा समर्थन पहले मिलता रहा है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस बार भी लोगों का समर्थन उन्हें व उनके पति को मिलेगा.
इस मौके पर राजनंदन उर्फ मल्लाह प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने जिस प्रकार मुझे प्यार और आशीर्वाद देते आये हैं. मैं उनके विश्वास को कतई डिगने नहीं दूंगा. पूनम को वहां की महिलाओं ने खोइचा देकर आशीर्वाद दिया. मौके पर दर्जनों समर्थक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement