इसके लिए हाल में डीजीपी पीके ठाकुर ने सभी जोन के आइजी, डीआइजी और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके खासतौर से निर्देश दिया है. सभी एसपी को अपने-अपने जिलों में मौजूद थानों में इसके निर्माण कार्य की सतत मॉनीटरिंग करनी है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने भी कुछ समय पहले सभी थानों में महिला सिपाहियों को सभी तरह की मूलभूत सुविधा बहाल करने की घोषणा की थी.
Advertisement
पुलिस मुख्यालय का निर्देश: तीन माह में सभी थानों में बनाएं महिला शौचालय
पटना: राज्य में महिला सिपाहियों के लिए सभी 1064 थानों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की कवायद पुलिस महकमे ने शुरू कर दी है. इसके तहत सभी थानों में महिला सिपाहियों के लिए अलग से शौचालय और स्नानागार तैयार करवाया जायेगा. करीब ढ़ाई लाख की लागत से तैयार होने वाले इन शौचालयों का निर्माण तीन […]
पटना: राज्य में महिला सिपाहियों के लिए सभी 1064 थानों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की कवायद पुलिस महकमे ने शुरू कर दी है. इसके तहत सभी थानों में महिला सिपाहियों के लिए अलग से शौचालय और स्नानागार तैयार करवाया जायेगा. करीब ढ़ाई लाख की लागत से तैयार होने वाले इन शौचालयों का निर्माण तीन महीने में सभी थानों में करवा लेना है.
कम-से-कम दो शौचालय होगा बनाना : सभी थानों में हर हाल में महिलाओं के लिए अलग से दो शौचालय और दो स्नानागार का निर्माण निर्धारित समयसीमा में करवाना अनिवार्य है. जिन थानों के अंदर जमीन या स्थान मौजूद नहीं है, वहां थाना परिसर में मौजूद जमीन में इसका निर्माण कराया जायेगा. जमीन की कमी वाले थानों में छत पर भी इसका निर्माण करवाया जा सकता है या अलग से जमीन लेकर शौचालय का निर्माण करवाया जा सकता है. सभी शौचालय और स्नानागार के ऊपर पानी की टंकी भी लगवानी है, ताकि इसमें पानी की कमी नहीं हो. जहां पहले से पानी की व्यवस्था नहीं है, वहां बोरिंग करवाकर पानी की व्यवस्था करनी है. बिहार राज्य पुलिस भवन निर्माण निगम से अनुमोदित मॉडल के आधार पर भी सभी शौचालयों का निर्माण करवाना है, जिससे इनमें एकरूपता बनी रहे.
अभी 60 फीसदी थानों ने ही खोले एकाउंट : इस योजना के लिए सभी थानों को अपना अलग बैंक एकाउंट खोलने का प्रावधान है, ताकि इसके रुपये सीधे इस खाते में भेजे जाये और इसके खर्च का हिसाब रखना भी आसान हो. परंतु अभी तक 60 फीसदी थानों ने ही अलग बैंक एकाउंट खोला है. पुलिस महकमा ने सभी थानों को दो-तीन दिन के अंदर इससे संबंधित एकाउंट खोलने का निर्देश दिया है. सभी थानों को एकाउंट खोलने के बाद ही उनमें इसके रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे. साथ ही इसका निर्माण तय समयसीमा में करवा लेना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement