23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मुखिया ने मुखियापति पर लगाया हमले का आरोप

मनेर : पूर्व मुखिया ने मुखिया के पति पर हमले का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है. हाथीटोला गांव निवासी पूर्व मुखिया जीवानंद सिंह ने मनेर थाने में आवेदन देकर किता चौहत्तर मध्य पंचायत के मुखिया पति व मुखिया प्रत्याशी राधेश्याम सिंह और उनके भाई समेत चार लोगों पर आरोप लगाया कि […]

मनेर : पूर्व मुखिया ने मुखिया के पति पर हमले का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है. हाथीटोला गांव निवासी पूर्व मुखिया जीवानंद सिंह ने मनेर थाने में आवेदन देकर किता चौहत्तर मध्य पंचायत के मुखिया पति व मुखिया प्रत्याशी राधेश्याम सिंह और उनके भाई समेत चार लोगों पर आरोप लगाया कि शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे वे अपने कारचालक सुभाष के साथ चुनाव प्रचार कर भवानीटोला गांव से वापस गाड़ी से लौट रहे थे.
इसी बीच गांव के पास रास्ते में घात लगा कर आरोपितों उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान विरोध करने पर उनलोगों ने चालक को मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही कार को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस संबंध में मनेर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन की बात कह रही है. इधर, आरोपित राधेश्याम सिंह ने पूरी घटना को निराधार व बेबुनियाद बताते हुए इसे राजनित से प्रेरित बताया .
मनेर : शनिवार को फ्लैग मार्च के दौरान दो जवान हल्दीछपरा गांव में दुर्घटना के शिकार हो गये. दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि पंचायत चुनाव में शांति बहाल रखने के लिए बिहार पुलिस व सैप के जवान सभी पंचायतों में भ्रमण के लिए निकले थे. इसी बीच हल्दीछपरा गांव के पास सड़क पार कर रहे बच्चे को बचाने के चक्कर में सैप के जवान धनंजय राय व पुलिस के जवान विनोद कुमार जमीन पर गिर कर घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें