फुलवारीशरीफ : शादी की पहली सालगिरह की तैयारी और खुशियां मनाने में जुटी शोभा देवी को ससुराल में सास व ननद ने रस्सी से हाथ-पैर बांध कर केरोसिन छिड़क आग लगा दी. बेडरूम में आग की लपटों में घिरी शोभा को मरने के लिए छोड़ सभी सोने की नौटंकी करने के लिए अपने-अपने कमरे में चले गये .
इस वारदात का गवाह शोभा का पति मंगल राय भी उसकी मौत का इंतजार करता रहा. काफी देर बाद जब कमरे में पति ने देखा कि उसकी पत्नी अंतिम सांसें गिन रही है, तो उसे अस्पताल ले जाकर एडमिट करा दिया और पूरी घटना से अनजान बनने का प्रयास किया .
साठ प्रतिशत जल चुकी शोभा पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत से जूझ रही है. घटना के बाद पति समेत पूरा ससुराल फरार हैं. दानापुर के बीबीगंज निवासी किसान राम किशोर राय ने क्षमता के मुताबिक भरपूर दहेज देकर अपनी बेटी शोभा की शादी 29 अप्रैल, 2015 को फुलवारीशरीफ के भुसौला दानापुर निवासी ट्रकचालक मंगल राय से की थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद शोभा ही उसका ट्रकचालक शराबी पति बेवजह मारने-पीटने लगा.
इस बीच शोभा गर्भवती हो गयी, तो वह शादी की सालगिरह के साथ अपने बच्चे के आने का इंतजार में प्रताड़ना सहन करती रही. इस संबंध में एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पति मंगल राय, सास उर्मिला देवी, ननद संजू देवी व सुमित्रा उर्फ पनपतिया देवी समेत अन्य के खिलाफ जला कर हत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज कराया गया है.